RSSB Patwari Exam 17 August 2025 Shift 1 Official Answer Key 4
91. निम्नलिखित में से किस वर्ष में अंग्रेजों ने “सती प्रथा” को समाप्त करने के लिए कानून स्थापित किया ?
(A) 1820
(B) 1875
(C) 1829
(D) 1833
(E) अनुत्तरित प्रश्न
92. निम्नलिखित में से किस दृष्टि दोष को बेलनाकार लेंस का उपयोग करके ठीक किया जा सकता है?
(A) जरादूरदर्शिता (प्रेस्बायोपिया)
(B) अबिंदुकता (एस्टिग्मेटिज़्म)
(C) दूरदृष्टि (हाइपरमेट्रोपिया)
(D) निकट दृष्टि (मायोपिया)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
93. भारतीय संविधान में सातवीं अनुसूची का संबंध है:
(A) मौलिक अधिकार
(B) केंद्र और राज्य सरकारों के बीच शक्तियों का वितरण
(C) मौलिक कर्तव्य
(D) पंचायती राज
(E) अनुत्तरित प्रश्न
94. किस प्रसिद्ध मामले ने भारतीय संविधान के “मूल संरचना सिद्धांत” की स्थापना की ?
(A) इंद्रा साहनी बनाम भारत संघ (1992)
(B) मेनका गांधी बनाम भारत संघ (1978)
(C) केशवानंद भारती श्री पदगलवरु बनाम केरल राज्य (1973)
(D) विशाखा बनाम राजस्थान राज्य (1997)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
95. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रंथि बहिःस्रावी और अंतःस्रावी ग्रंथि दोनों के रूप में कार्य करती है ?
(A) अग्न्याशय
(B) थायरॉइड ग्रंथि
(C) वृषण
(D) अधिवृक्क ग्रंथि
(E) अनुत्तरित प्रश्न
96. कालीबंगा पुरातत्व स्थल किस राज्य में पाया जाता है ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
97. निम्नलिखित में से किसने 1739 में भारत पर आक्रमण किया ?
(A) औरंगजेब
(B) नादिर शाह
(C) बाबर
(D) इब्राहिम लोधी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
98. भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए घोषित अभियान का नाम क्या है ?
(A) संविधान जागरूकता अभियान
(B) हमारा संविधान, हमारा विज्ञान
(C) हमारा संविधान, हमारा विश्वास
(D) हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
99. तराइन का प्रथम युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ?
(A) इल्तुतमिश और मुहम्मद गौर
(B) पृथ्वीराज चौहान और मुहम्मद गौर
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक और इल्तुतमिश
(D) इल्तुतमिश और पृथ्वीराज चौहान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
100. निम्नलिखित में से किसने राष्ट्रीय एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ? नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) पं. जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
101.”बातां री फुलवारी” किसके द्वारा लिखी गई है?
(A) लक्ष्मी कुमारी
(B) श्रीलाल
(C) विजयदान देथा
(D) मालचंद तिवारी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
102. निम्नलिखित में से किसने नालंदा महाविहार (नालंदा विश्वविद्यालय) की स्थापना की ?
(A) आदित्य-1
(B) अजातशत्रु
(C) कुमारगुप्त-1
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न
103. निम्नलिखित में से कौन सी एजेंसी स्थानीय निकायों का चुनाव कराती है ?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त ग्ना चुनें
(A) राज्य निर्वाचन आयोग
(B) स्थानीय निकाय स्वयं
(C) केंद्र सरकार
(D) राष्ट्रीय चुनाव आयोग
(E) अनुत्तरित प्रश्न
104. किसने 1857 की क्रांति को विद्रोह नहीं बल्कि इसे भारतीय स्वतंत्रता का प्रथम संग्राम कहा ?
(A) वीर सावरकर
(B) मदन लाल ढींगरा
(C) लोकमान्य तिलक
(D) श्यामजी वर्मा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
105. भारत का पहला हाइड्रोजन वितरण स्टेशन………………में इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र में चालू है।
(A) जयपुर
(B) फरीदाबाद
(C) हैदराबाद
(D) दिल्ली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
106.निम्नलिखित में से कौन पंच पीर में शामिल नहीं है ?
(A) हड़बूजी
(B) तेजाजी
(C) रामदेवजी
(D) पाबूजी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
107. माउंट थुलियर भारत में कहाँ स्थित है?
(A) पश्चिमी घाट
(B) हिमालय की शिवालिक पर्वतमाला
(C) ग्रेट निकोबार
(D) लक्षद्वीप
(E) अनुत्तरित प्रश्न
108. भाटी वंश का अंतिम शासक कौन था ?
(A) हरराय भाटी
(B) लूणकरण
(C) विजयराज
(D) जवाहर सिंह
(E) अनुत्तरित प्रश्न
109. श्री महावीरजी मेला राजस्थान के किस क्षेत्र में आयोजित होता है ?
(A) बीकानेर
(B) सिरोही
(C) अलवर
(D) करौली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
110. आबू के परमार वंश के संस्थापक का नाम बताइये।
(A) धारावर्ष
(B) दलेल सिंह
(C) प्रताप सिंह
(D) धूमराज
(E) अनुत्तरित प्रश्न
111.अजयराज चौहान ने कौन सी कृत्रिम झील बनवाई है ?
(A) आनासागर झील
(B) बालसमंद झील
(C) फ़तेह सागर झील
(D) पुष्कर झील
(E) अनुत्तरित प्रश्न
112. राजस्थान राज्य के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त कौन थे ?
(A) श्री अमरजीत सिंह
(B) श्री एम.डी. कौराणी
(C) श्री इन्द्रजीत खन्ना
(D) श्री एन.के. जैन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
113.जब किसी राज्य की विधानसभा का सत्र नहीं चल रहा हो तो अध्यादेश कौन जारी कर सकता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) स्पीकर
(C) राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री
(E) अनुत्तरित प्रश्न
114.निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी प्रोटीन ऊर्जा। कुपोषण (पीईएम) का कारण है?
(A) स्कर्वी
(B) सूखा रोग (रिकेट्स)
(C) मरास्मस
(D) बेरी-बेरी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
115. मांड गायन में असाधारण योगदान के लिए निम्नलिखित में से किसे पद्मश्री से सम्मानित किया गया ?
(A) अल्लाह जिलाई बाई
(B) मीरा बाई
(C) राना बाई
(D) गवरी देवी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
116. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) राजस्थान का गठन भारत के संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया था ?
(A) अनुच्छेद 243K
(B) अनुच्छेद 143K
(C) अनुच्छेद 115A
(D) अनुच्छेद 249K
(E) अनुत्तरित प्रश्न
117. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को केवल किसके द्वारा हटाया जा सकता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) मुख्यमंत्री
(C) गृह मंत्री
(D) राज्यपाल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
118.”एनल्स एंड एंटीक्विटीज़ ऑफ राजस्थान” के लेखक का नाम बताइए।
(A) डॉ. गौरीशंकर ओझा
(B) बाबू रामप्रसाद
(C) कर्नल जेम्स टॉड
(D) ज्वाला सहाय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
119. अचानकमार-अमरकंटक बायोस्फीयर रिजर्व भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखण्ड
(D) उत्तराखंड
(E) अनुत्तरित प्रश्न
120. सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के महानिदेशक के रूप म नियुक्त होने वाली पहली महिला कौन हैं?
(A) वाइस एडमिरल आरती सरीन
(B) लेफ्टिनेंट जनरल पुनिता अरोड़ा
(C) लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानिटकर
(D) लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय
(E)अनुत्तरित प्रश्न