RSSB Patwari Exam 17 August 2025 Shift 1 Official Answer Key 3
61. कृषि के क्षेत्र में HYV का पूर्ण रूप है :
(A) हाई यील्डिंग वैरायटी
(B) हॉर्टिकल्चर यील्ड वैरायटी
(C) हनी यीस्ट वैरायटी
(D) हेम्प यार्न वैरायटी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
62. राजस्थान के किस राष्ट्रीय उद्यान में एक दुर्लभ मांसाहारी पौधा ‘यूट्रीकुलेरिया’ पाया गया है?
(A) दर्रा राष्ट्रीय उद्यान
(B) डेजर्ट नेशनल पार्क
(C) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
(D) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
63. राजपूतों की उत्पत्ति का अग्नि-कुंड सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?
(A) चन्द्र बरदाई ने
(B) बरुई ने
(C) जोधराज ने
(D) अमीर खुसरो ने
(E) अनुत्तरित प्रश्न
64. शिलालेखों के अध्ययन को क्या कहते हैं?
(A) मुद्राशास्त्र (न्यूमिज़्मैटिक्स)
(B) जीवाश्म विज्ञान
(D) पुरालेख (एपिग्राफी)
(C) माइकोलॉजी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
65. निम्नलिखित में से कौन जिला प्रशासन का मुख्य प्रभारी अधिकारी है ?
(A) जिला कलेक्टर
(B) एस.डी.ओ. (अनुमंडल अधिकारी)
(C) तहसीलदार
(D) संभाग आयुक्त
(E) अनुत्तरित प्रश्न
66. निम्नलिखित में से कौन सा भारत के संविधान की “राज्य सूची” के अंतर्गत आता है ?
(A) पुलिस
(B) वन
(C) रक्षा
(D) बैंकिंग
(E) अनुत्तरित प्रश्न
67. पश्चिमी घाट की ऊँचाई उत्तरोत्तर बढ़ती जाती है:
(A) पूर्व से पश्चिम
(B) दक्षिण से पूर्व
(C) उत्तर से दक्षिण
(D) पश्चिम से पूर्व
(E) अनुत्तरित प्रश्न
68. भारतीय संविधान की गारंटी के अनुच्छेद 21 का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(D) समानता का अधिकार
(E) अनुत्तरित प्रश्न
69. विश्व शिल्प परिषद (डब्ल्यूसीसी) ने राजस्थान के निम्नलिखित में से किस स्थान को ‘विश्व शिल्प नगरी’ घोषित किया है ?
(A) अलवर
(B) जैसलमेर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
70. 10 फरवरी, 2025 को राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष (स्थानापन्न) कौन हैं?
(A) लेफ्टिनेंट कर्नल केसरी सिंह राठौड़
(B) डॉ. मंजू शर्मा
(C) श्री. कैलाश चंद मीणा
(D) डॉ. संगीता आर्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न
71. कजली तीज भाद्रपद कृष्ण तृतीया को राजस्थान के किस क्षेत्र में मनाई जाती है ?
(A) जोधपुर
(B) करौली
(C) अलवर
(D) बूंदी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
72. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान राजस्थान के खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध है?
(A) किराडू
(B) आभानेरी
(C) बड़ौली
(D) दिलवाड़ा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
73. पीतल एक मिश्रधातु है जिसका निर्माण होता है :
(A) तांबा और टिन
(B) तांबा और जस्ता
(C) सोना, लोहा और जस्ता
(D) सीसा और टिन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
74. राजस्थान में सीकर का कौन सा शहर गोटा उद्योग का प्रसिद्ध केन्द्र है ?
(A) खंडेला
(B) आमेर
(C) शाहपुरा
(D) विराट नगर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
75. ओरल साबिन पोलियो वैक्सीन किस प्रकार की वैक्सीन है?
(A) जीवित क्षीण टीके
(B) अकोशिकीय टीके
(C) निष्क्रिय टीके
(D) पुनर्योगज टीका
(E) अनुत्तरित प्रश्न
76. भारत में जिले के आपराधिक प्रशासन का प्रमुख कौन होता है ?
(A) विशेष मुंसिफ मजिस्ट्रेट
(B) विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट
(C) जिला मजिस्ट्रेट
(D) सब डिविजनल मजिस्ट्रेट
(E) अनुत्तरित प्रश्न
77. निम्नलिखित में से किसने 1969 में जयपुर फुट, एक कृत्रिम अंग का आविष्कार किया था ?
(A) डॉ. पी.के. सेठी
(B) डॉ. विश्व मोहन
(C) डॉ. वेद प्रकाश
(D) कर्पूरचंद कुलिश
(E) अनुत्तरित प्रश्न
78. जैसलमेर में सबसे बड़ी और सबसे सुंदर नक्काशीदार हवेली कौन सी है ?
(A) बागोर की हवेली
(B) पटवों की हवेली
(C) सामोद हवेली
(D) चार चौक हवेली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
79. भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु कहलाता है :
(A) इंदिरा प्वाइंट
(B) इंदिरा कोल प्वाइंट
(C) किबिथू प्वाइंट
(D) कावारत्ती
(E) अनुत्तरित प्रश्न
80. हिमालय के निम्नलिखित में से किस संभाग में करेवा संरचना पाई जाती है ?
(A) अरुणाचल हिमालय
(B) दार्जिलिंग और सिक्किम हिमालय
(C) असम हिमालय
(D) कश्मीर हिमालय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
81. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के किस बल (फोर्स) में महिलाओं का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है ? नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) सीमा सुरक्षा बल
(B) भारत तिब्बत सीमा पुलिस
(C) केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
(D) असम राइफल्स
(E) अनुत्तरित प्रश्न
82. निम्नलिखित में से कौन सी नदी भ्रंश घाटी (रिफ्ट वैली) में बहती है?
(A) लूनी
(B) रावी
(C) नर्मदा
(D) झेलम
(E) अनुत्तरित प्रश्न
83. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे ?
(A) स्वामी दयानंद सरस्वती
(B) राजा राममोहन राय
(C) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(D) स्वामी विवेकानन्द
(E) अनुत्तरित प्रश्न
84. राजस्थान उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ? (जून 2025 के अनुसार)
(A) माननीय श्री चन्द्रशेखर
(B) माननीय इंद्रजीत सिंह
(C) माननीय मनोज कुमार गर्ग
(D) माननीय मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव
(E) अनुत्तरित प्रश्न
85. निम्नलिखित में से कौन सी नियुक्ति किसी राज्य के राज्यपाल द्वारा नहीं की जाती है ?
(A) राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
(B) मुख्यमंत्री
(C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(D) महाधिवक्ता
(E) अनुत्तरित प्रश्न
86. भारतीय संविधान सभा के कार्यों पर समिति का नेतृत्व किसने किया ?
(A) जी.वी. मावलंकर
(B) बी. पट्टाभि सीतारमैया
(C) जे.एल. नेहरू
(D) के.एम. मुंशी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
87. भीम्बेटका के प्रागैतिहासिक शैलाश्रय किस राज्य से संबंधित है ?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) हरियाणा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
88. किसी राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) मंत्रिपरिषद
(D) प्रधान मंत्री
(E) अनुत्तरित प्रश्न
89. राजस्थान लोकायुक्त और उप-लोकायुक्त अधिनियम -1973 लागू हो गया है :
(A) 3 जनवरी, 1973
(B) 3 मई, 1973
(C) 3 जून, 1973
(D) 3 फरवरी, 1973
(E) अनुत्तरित प्रश्न
90. निम्नलिखित में से कौन सा गैर नृत्य में प्रयुक्त वाद्ययंत्र नहीं है ?
(A) बांकिया
(B) थाली
(C) गैरिये
(D) ढोल
(E) अनुत्तरित प्रश्न