61. Choose the most suitable word to fill in the blank in the following sentence:
The auditorium has a seating ………………..students. for seven hundred
(A) capability
(B) capillary
(C) capacity
(D) capitulation
(E) अनुत्तरित प्रश्न
62. Fill in the blanks in the following sentence with the most suitable pair of articles:
Being ……………….M.A. only, he could not be appointed to the post of…………… Assistant Professor.
(A) the, an
(B) a, the
(C) the, a
(D) an, an
(E) अनुत्तरित प्रश्न
63. Fill in the blank in the following sentence with the most appropriate determiner:
…………….have brought you home.
(A) I
(B) Me
(C) She
(D) It
(E) अनुत्तरित प्रश्न
64. Match the following sentences (given in list I) with the appropriate prepositions (given in list II) in order to fill in the blank of the respective sentence:
List I (Sentences) List II (Prepositions)
a. Do not rob me…….. my dignity by asking such a question. I. above
b. He threw the book ……..the table. II. to
с. The flags waved ………our heads. III. of
d. Terrorists are a menace …….the security of this country. IV. upon
Choose the most appropriate answer from the options given below:
(A) a-IV, b-I, c-III, d-II
(B) a-III, b-IV, c-I, d-II
(C) a-I, b-III, c-II, d-IV
(D) a-III, b-II, c-IV, d-I
(E) अनुत्तरित प्रश्न
65. Choose the option with the most appropriate use of punctuation(s):
(A) Oh we are ruined?
(B) They have been to London, haven’t they?
(C) The jester cried help? help?
(D) Krishna is dark skinned Radha is fair.
(E) अनुत्तरित प्रश्न
66. Convert the following sentence from Hindi to English:
इस गैर-जिम्मेदारी की जवाबदेही किसकी है?
(A) Who is accountable for this mistake?
(B) Who is to be blamed for the troubles?
(C) Who should we accuse of this crime?
(D) Who is answerable for this irresponsibility?
(E) अनुत्तरित प्रश्न
67. Convert the following sentence from English to Hindi:
All my sympathies are with you.
(A) मैं आपको अपनी सारी सहानुभूति देता हूँ।
(B) आपके साथ हमेशा मेरी सहानुभूति रहेगी।
(C) मेरी पूरी सहानुभूति आपके साथ है।
(D) मेरी इस मामले में आपके साथ सारी सहानुभूति है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
68. दो संख्याओं के HCF तथा LCM का अनुपात 1:6 है। यदि दोनों संख्याओं का गुणन 96 है, तो उनका LCM ज्ञात करें।
(A) 12
(B) 18
(C) 24
(D) 48
(E) अनुत्तरित प्रश्न
69. 35 बच्चे, 28 महिलाएँ और 32 पुरुष एक भोजनालय में गए। प्रत्येक बच्चे, महिला और पुरुष पर क्रमशः ₹ 138, ₹ 205 और ₹ 225 औसत व्यय हुआ। । प्रति व्यक्ति औसत व्यय (निकटतम ₹ तक सही) हुआ:
(A) 185
(B) 187
(C)189
(D) 190
(E) अनुत्तरित प्रश्न
70. 200 मीटर लंबी एक रेलगाड़ी 160 मीटर लंबी एक सुरंग को 24 सेकंड में पार करती है। रेलगाड़ी की गति क्या है?
(A) 15 किमी / घंटा
(B) 18 किमी / घंटा
(C) 54 किमी / घंटा
(D) 72 किमी / घंटा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
71. यदि रेनू को एक पर्स ₹ 7,500 में बेचने पर 20% का लाभ होता है और दूसरे पर्स को ₹ 8,550 में बेचने पर 5% की हानि होती है। उसे लाभ होगा या हानि और कितने प्रतिशत?
(A) हानि, 3.72%
(B) लाभ, 5.24%
(C) हानि, 6.26%
(D) लाभ, 4.18%
(E) अनुत्तरित प्रश्न
72. अमित अपने वेतन का 35% भाग भोजन पर तथा 25% भाग बच्चों की शिक्षा पर व्यय करता है। वह शेष धन का 80% भाग घर के किराए पर व्यय करता है। इसके बाद वेतन का कितना प्रतिशत उसके पास शेष बचता है?
(A) 10%
(B) 8%
(C) 6%
(D) 4%
(E) अनुत्तरित प्रश्न
73. हरीश ने कुल ₹ 27,000 की राशि का कुछ भाग 13% और शेष भाग 5% की वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर निवेश किया। यदि 4 वर्ष बाद उसे दोनों निवेशों से बराबर ब्याज प्राप्त हुआ, तो 5% ब्याज की वार्षिक दर पर निवेश की गई राशि ज्ञात करें।
(A) 13,500
(B) 7,500
(C) 8,000
(D) 19,500
(E) अनुत्तरित प्रश्न
74. ₹78,125 पर 15 महीने के लिए 16% वार्षिक दर से, चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात करें, जबकि ब्याज अर्द्धवार्षिक संयोजित हो रहा है।
(A) 16,645
(B) 20,290
(C) 8,065
(D) 35,410
(E) अनुत्तरित प्रश्न
75. एक धनराशि 4 वर्ष में साधारण ब्याज पर स्वयं की 60% बढ़ जाती है। ₹ 9,200 पर 2 वर्ष में इसी ब्याज दर से चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा जबकि ब्याज की गणना वार्षिक है?
(A) ₹2,967
(B) 2,697
(C) 2,679
(D) 2,976
(E) अनुत्तरित प्रश्न
76. 840 विद्यार्थियों वाले एक विद्यालय में लड़कों और लड़कियों की संख्या में अनुपात 5:3 है। कितनी लड़कियों को और प्रवेश दिया जाना चाहिए कि यह अनुपात 5:4 हो जाए?
(A) 100
(B) 105
(C) 125
(D) 175
(E) अनुत्तरित प्रश्न
77. एक थैले में हरी, लाल और नीली गेंदों की संख्या में 4:6:9 का अनुपात है। यदि नीली गेंदों की संख्या, लाल गेंदों की संख्या से 15 अधिक है, तो थैले में कुल कितनी गेंदें हैं? IC
(A) 76
(B) 85
(C) 91
(D) 95
(E) अनुत्तरित प्रश्न
78. अंकित और अमन ने एक व्यवसाय में 3:2 के अनुपात में राशि निवेश की और अंकित तथा अमीश द्वारा निवेश की गई राशि का अनुपात 2:1 था। वर्ष के अंत में उनका कुल लाभ ₹ 1,57,300 था। अमन को कितनी राशि प्राप्त होगी?
(A) 48,000
(B) 48,200
(C) 48,400
(D) 48,600
(E) अनुत्तरित प्रश्न
79. A किसी काम को 2 दिन में कर सकता है और B उसे 3 दिन में कर सकता है। उन्होंने मिलकर एक दिन काम किया और शेष काम C ने एक दिन में किया। यदि C अकेला काम करे तो पूरा काम को करने में उसे कितने दिन लगेंगे?
(A) 4
(B) 3
(C) 6
(D) 5
(E) अनुत्तरित प्रश्न
80. सूची I में दिए गए शब्दों का मिलान सूची II में दी गई उनकी उपयुक्त संधि के साथ कीजिए:
सूची । (शब्द) सूची II (संधि)
a. यद्यपि I. विसर्ग संधि
b. विद्यार्थी II. यण् संधि
c. निश्चय III. व्यंजन संधि
d. संगम IV. दीर्घ संधि
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-II, b-IV, c-III, d-I
(B) a-III, b-I, c- II, d- IV
(C) a- II, b-IV, c-I, d-III
(D) a- IV, b-III, c-I, d- II
(E) अनुत्तरित प्रश्न
81. ‘आगमन’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग बताइए:
(A) आग
(B) आगम
(C) अग
(D) आ
(E) अनुत्तरित प्रश्न
82. ‘अन्यथा’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है:
(A) अन्
(B) यथा
(C) था
(D) आ
(E) अनुत्तरित प्रश्न
83. निम्नलिखित में से ‘बुद्धि’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है:
(A) मनीषा
(B) प्रज्ञा
(C) मेघा
(D) यामिनी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
84. ‘अग्रज’ शब्द के लिए प्रयुक्त होने वाला विलोम शब्द है:
(A) अघम
(B) अनुज
(C) तनुज
(D) स्वेदज
(E) अनुत्तरित प्रश्न
85. “किए गए उपकार को न मानने वाला”, इस वाक्यांश के लिए उचित शब्द होगा:
(A) विद्वान
(B) कृतज्ञ
(C) उपकारी
(D) कृतघ्न
(E) अनुत्तरित प्रश्न
86. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्दों का चयन कीजिए-
a. चरमोत्कर्ष
b. परिक्षा
c. जयोतसना
d. प्रदर्शनी
e. प्रांगन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल b और e
(B) केवल a और d
(C) केवल b और c
(D) केवल a और e
(E) अनुत्तरित प्रश्न
87. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
(A) वह सचमुच बीमार है।
(B) उसने ब्रजभाषा में ‘ब्रज की होरी’ शीर्षक वाली कविता लिखी।
(C) पति-पत्नी के झगड़े का कारण क्या हो सकता है?
(D) मेरे को दिल्ली जाना है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
88. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य “संदिग्ध वर्तमान काल” का उदाहरण है?
(A) मैं यहाँ सुबह से बैठा हूँ।
(B) पुलिस बदमाश का पीछा कर रही है।
(C) सीतामढ़ी में बाढ़ आ रही होगी।
(D) चौकीदार पहरा दे रहा है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
89. ‘खरी-खोटी सुनाना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) याचना करना
(B) खुशामद करना
(C) भला-बुरा कहना
(D) खूब तारीफ़ करना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
90. ‘तेते पाँव पसारिए, जेती लंबी सौर’, लोकोक्ति का अर्थ है-
(A) अपनी औकात देखकर ही खर्च करना
(B) अपने किए का फल मिलना
(C) किसी काम का जल्दी सम्पन्न होना
(D) थोड़े दिनों की शानो-शौकत
(E) अनुत्तरित प्रश्न