31. एक व्यक्ति ने 6 घंटे में 325 किमी की यात्रा की। आरंभ में उसने कुछ दूरी बस द्वारा 40 किमी/घंटा की गति से तय की तथा शेष दरी रेल द्वारा 65 किमी/घंटा की गति से तय की। उसने कितनी दूरी (किमी मैं) रेल द्वारा तय की?
(A) 221
(B) 229
(C) 211
(D) 230
(E) अनुत्तरित प्रश्न
32. एक स्कूल में 1200 छात्र पढ़ते हैं। वे स्कूल आने-जाने के लिए अलग-अलग परिवहन साधनों का चयन करते हैं। छात्रों की संख्या को उनके परिवहन साधनों के साथ एक पाई आरेख में दर्शाया गया है।
360 छात्र साइकिल
180 छात्र पैदल
516 छात्र स्कूल बस
144 छात्र कार
………प्रतिशत छात्र पैदल स्कूल जाते हैं और ……. प्रतिशत छात्र साइकिल से जाते हैं।
(A) 13, 26
(B) 12, 24
(C) 15,30
(D) 30,43
(E) अनुत्तरित प्रश्न
33. निम्नलिखित शब्दों में से भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है:
(A) हिमालय
(B) सच्चाई
(C) सभा
(D) मिट्टी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
34. ‘जो कमाएगा, वही खाएगा’ वाक्य में कौन-सा सर्वनाम प्रयुक्त हुआ है?
(A) निजवाचक सर्वनाम
(B) संबंधवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(E) अनुत्तरित प्रश्न
35. निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें अकर्मक क्रिया का प्रयोग नहीं हुआ है?
(A) श्याम सोता है।
(B) कृष्ण नहाता है।
(C) महेश खाँसता है।
(D) राम पढ़ता है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
36. “सरकार ने स्थानीय कलाकारों को बुलाया है।” इस वाक्य में किस विशेषण का प्रयोग हुआ है?
(A) संख्यावाचक विशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) गुणवाचक विशेषण
(D) परिमाणबोधक विशेषण
(E) अनुत्तरित प्रश्न
37. ‘फूल’ का तत्सम शब्द है:
(A) पुष्प
(B) पर्ण
(C) सर
(D) पुष्क
(E) अनुत्तरित प्रश्न
38. हिंदी में प्रयुक्त होने वाला ‘लालटेन’ शब्द किस भाषा से आया है?
(A) फारसी
(B) तुर्की
(C) अंग्रेजी
(D) पुर्तगाली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
39. निम्नलिखित में से कौन-सी राजस्थान, बूंदी के प्रसिद्ध कवि सूर्यमल मिश्रान की अतिमहत्वपूर्ण कृति है?
(A) उर्वशी
(B) कामायनी
(C) संस्मरण
(D) वीर सतसई
(E) अनुत्तरित प्रश्न
40. कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां क्षेत्र में प्रमुख रूप से बोली जाने वाली बोली कहलाती है (सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें):
(A) मेवाती
(B) मालवी
(C) हाड़ौती
(D) ढूंढाड़ी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
41. कोटा डोरिया साड़ी का एक अन्य नाम क्या है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) कोटा गोटा पट्टी साड़ी
(B) कोटा बनारसी साड़ी
(C) कोटा कॉटन साड़ी
(D) कोटा मसूरिया साड़ी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
42. निम्नलिखित में से कौन-सा राजस्थानी आभूषण पैरों में नहीं पहना जाता है?
(A) नूपुर
(B) झांझर
(C) दामणा
(D) लंगर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
43. निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्ययंत्र, “सुषिर” वाद्ययंत्र के वर्गीकरण के अंतर्गत आता है?
(A) अल्गोजा
(B) ताशा
(C) रावणहत्था
(D) एकतारा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
44. बिश्नोई संप्रदाय के संस्थापक का नाम बताएं।
(A) पीपा
(B) धन्ना
(C) जाम्भोजी
(D) हरभुजी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
45. लोक संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए जोधपुर जिले के बोरुंदा में ‘रुपायन संस्थान’ की स्थापना किसने की?
(A) कृपाल सिंह शेखावत
(B) कर्पूरचंद कुलिश
(C) आचार्य तुलसी
(D) कोमल कोठारी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
46. निम्नलिखित में से कौन-सा राजस्थान राज्य में सर्वोच्च श्रेणी वाला पुलिस अधिकारी पद है?
(A) पुलिस महानिरीक्षक (IGP)
(B) पुलिस महानिदेशक (DGP)
(C) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP)
(D) पुलिस उप महानिरीक्षक (डिप्टी IGP)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
47. राजस्थान सूचना आयोग (आरआईसी) का गठन कब किया गया था?
(A) 2008
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2009
(E) अनुत्तरित प्रश्न
48. जब सूचना का अधिकार अधिनियम (2005) पारित हुआ और लागू हुआ, तब निम्नलिखित में से कौन-सा अधिनियम निरस्त कर दिया गया था?
(A) सूचना की स्वतंत्रता अधिनियम, 2002
(B) सूचना की स्वतंत्रता अधिनियम, 1990
(C) सूचना तक पहुँच अधिनियम, 2001
(D) व्यक्तिगत सूचना अधिनियम, 2002
(E) अनुत्तरित प्रश्न
49. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु, कॉपर सल्फेट के घोल से, कॉपर को विस्थापित नहीं कर सकती?
(A) जस्ता
(B) लोहा
(C) चाँदी
(D) ऐलुमिनियम
(E) अनुत्तरित प्रश्न
50. एक अवतल दर्पण से वास्तविक, उल्टा और समान आकार का प्रतिबिंब तब प्राप्त होता है, यदि वस्तु स्थित होती है:
(A) फोकस बिंदु पर
(B) अनंत पर
(C) वक्रता केंद्र पर
(D) वक्रता केंद्र से परे
(E) अनुत्तरित प्रश्न
51. रोगों (सूची I में दिए गए) का रोग पैदा करने वाले रोगाणुओं (सूची II में दिए गए) से मिलान करें:
सूची । (रोग) सूची II (कारण)
a. टायफॉइड I. कृमि
b. मलेरिया II. विषाणु
c. एड्स III. जीवाणु
d. हाथीपांव IV. प्लास्मोडियम (प्रोटोजोआ)
दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:
(A) a-II, b-IV, c-III, d-I
(B) a-I, b-III, c-II, d-IV
(C) a-III, b-II, c-I, d-IV
(D) a-III, b-IV, c-II, d-I
(E) अनुत्तरित प्रश्न
52. निम्नलिखित में से कौन-सा समुदाय पारंपरिक रूप से, फड़ चित्रों से कथाएँ सुनाने से जुड़ा हुआ है?
(A) भोपा
(B) बंजारा
(C) कालबेलिया
(D) सरगोडास
(E) अनुत्तरित प्रश्न
53. आमेर शैली, जयपुर शैली और शेखावाटी शैली की चित्रकला, राजस्थान के निम्नलिखित में से किस चित्रकला शैली से संबंधित हैं?
(A) ढूंढाड़ शैली
(B) मेवाड़ शैली
(C) मारवाड़ शैली
(D) हाड़ौती शैली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
54. निम्नलिखित में से कौन-सी राजस्थान में परंपरागत रूप से जल संरक्षण के लिए निर्मित संरचना नहीं है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) जोहड़
(B) छतरी
(C) टांका
(D) बावड़ी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
55. राजस्थान में पुरुषों के समूह, होरी, रसिया और धमाल जैसे गीत किस पर्व के अवसर पर गाते हैं?
(A) दिवाली
(B) दशहरा
(C) तीज
(D) होली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
56. चांद बावड़ी स्थित है –
(A) आभानेरी में
(B) भांडारेज में
(C) बूंदी में
(D) आमेर में
(E) अनुत्तरित प्रश्न
57. निम्नलिखित में से कौन-सा शेखावाटी क्षेत्र के पुरुषों द्वारा प्रदर्शित एक व्यावसायिक लोक-नृत्य है, जहाँ विशेषकर विवाह के अवसर पर नर्तक एक योद्धा की तरह कपड़े पहनते हैं?
(A) अग्नि नृत्य
(B) गिन्दड़ नृत्य
(C) गैर नृत्य
(D) कच्छी घोड़ी नृत्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न
58. लोक नाट्य ‘चहार बैत’ (चार बैंत) राजस्थान के निम्न में से किस स्थान से संबंधित है?
(A) जयपुर
(B) टोंक
(C) उदयपुर
(D) अलवर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
59. राजस्थान के निम्नलिखित क्षेत्रों में से, किस क्षेत्र में हर्षनाथ मंदिर स्थित है?
(A) सीकर
(B) बूंदी
(C) बांसवाड़ा
(D) जैसलमेर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
60. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भारतीय संविधान की प्रस्तावना में मूल रूप से नहीं था?
(A) समाजवादी
(B) लोकतांत्रिक
(C) गणराज्य
(D) संप्रभु
(E) अनुत्तरित प्रश्न