RSSB 4th Grade Exam 19 September 2025 Shift 1 Answer Key

September 21, 2025

rajnewspoint

RSSB 4th Grade Exam 19 September 2025 Shift 1 Answer Key

RSSB 4th Grade Exam 19 September 2025 Shift 1 Answer Key : RSSB 4th Grade Exam 19 September 2025 Question Paper with Answer Key. This Exam Paper conduced from 10 AM to 12 PM at various exam centers of Rajasthan. This unofficial answer key can assist you in checking your performance in this exam. This RSSB 4th Grade Question Paper 2025 is also important to check for the preparation of the upcoming exams.

Exam Name – RSSB 4th Grade Exam 2025

Organiser – Rajasthan Staff Salection Board ( RSSB )

Exam Date – 19 September 2025 ( Morning Shift )

Total Post – 53749

Total Question – 120

RSSB 4th Grade Exam 19 September 2025 Shift 1 Answer Key

1. मई 2025 के अंत में, राजस्थान सरकार और भारत सरकार की किस पहल के अंतर्गत, राज्यव्यापी मॉक ड्रिल (सहाभ्यास) आयोजित किए गए थे ?

(A) ऑपरेशन सेफगार्ड

(B) ऑपरेशन शेल्टर

(C) ऑपरेशन शील्ड

(D) ऑपरेशन रक्षक

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (C) ऑपरेशन शील्ड

2. A तथा B मिलकर किसी काम को 20 दिन में कर सकते हैं, जबकि B तथा C मिलकर उसे 24 दिन में कर सकते हैं। यदि A, B तथा C मिलकर उसी काम को 16 दिन में कर सकते हैं, तो A तथा C मिलकर उसी काम को कितने दिन में कर लेंगे ?

(A) 30

(B) 32

(C) 34

(D) 28

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (A) 30

3. राजस्थान और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा की कुल लंबाई लगभग है :

(A) 1070 किमी

(B) 970 किमी

(C) 1270 किमी

(D) 1170 किमी

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (A) 1070 किमी

4. निम्नलिखित में से, किसने विख्यात राजस्थानी काव्य-संग्रह “पगफेरौ” की, रचना की थी ?

(A) मेघराज मुकुल

(B) सत्यप्रकाश जोशी

(C) गोर्धन सिंह शेखावत

(D) मणि मधुकर

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (D) मणि मधुकर

5. आपदा प्रबंधन चक्र में निम्नलिखित में से, कौन-सा चरण अंत में आता है ?

(A) पुनः प्राप्ति

(B) प्रतिक्रिया

(C) तैयारी

(D) रोकथाम

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (A) पुनः प्राप्ति

6. यदि (A + B) का 20% = (A – B) का 50%, तो A: B है:

(A) 3:2

(B) 5:2

(C) 8:3

(D) 7:3

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (D) 7:3

7. दिसंबर 2024 में, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (भारत में) किस टीम ने जीती ?

(A) दिल्ली

(B) गुजरात

(C) मुंबई

(D) तमिलनाडु

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (C) मुंबई

8. राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत है ?

(A) 7.8 प्रतिशत

(B) 10.4 प्रतिशत

(C) 14.1 प्रतिशत

(D) 5.3 प्रतिशत

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) 10.4 प्रतिशत

9. भारतीय संविधान सभा द्वारा, भारत का संविधान, कब अपनाया गया था ?

(A) 26 जनवरी 1950

(B) 26 नवंबर 1947

(C) 26 नवंबर 1949

(D) 26 जनवरी 1947

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (C) 26 नवंबर 1949

10. किसी धनराशि पर 8% वार्षिक दर से 3 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज में अंतर ₹ 616 है। वह धनराशि ज्ञात करें।

(A) 24,000

(B) 31,250

(C) 62,500

(D) 22,500

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) 31,250

11. निम्नलिखित में से, किस वाद्य यंत्र को, ‘तत् वाद्य’ के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है ?

(A) ताशा

(B) रावणहत्था

(C) तुरही

(D) कंजीरा

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) रावणहत्था

12. राजस्थान में, ‘निरंजनी संप्रदाय’ के संस्थापक कौन थे ?

(A) संत हरिदास

(B) मेहाजी मांगलिया

(C) मल्लिनाथजी

(D) पाबूजी

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (A) संत हरिदास

13.

दिया गया डेटा शहर X में 2017 में 6 महीनों के लिए बाइक और कुल वाहनों (हजारों में) का पंजीकरण दर्शाता है। नोट : चार्ट में पहली संख्या बाइकों को दर्शाती है और दूसरी संख्या कुल वाहनों को दर्शाती है। दिए गए आंकड़ों के आधार पर, जनवरी 2017 की तुलना में अप्रैल 2017 में बाइक के अलावा, वाहनों के पंजीकरण में कितनी वृद्धि हुई है ?

(A) 8050

(B) 9500

(C) 9000

(D) 8000

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (C) 9000

14. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान का शहरी लिंगानुपात कितना था ?

(A) 928 महिला/1000 पुरुष

(B) 933 महिला/1000 पुरुष

(C) 943 महिला/1000 पुरुष

(D) 914 महिला/1000 पुरुष

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (D) 914 महिला/1000 पुरुष

15. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द, भारत के संविधान की  प्रस्तावना में नहीं पाया जाता है ?

(A) बंधुता

(B) स्वतंत्रता

(C) संघ

(D) गणराज्य

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (C) संघ

16.कंप्यूटर को स्पीकर जैसे ऑडियो आउटपुट डिवाइस से जोड़ने के लिए किस हार्डवेयर डिवाइस का उपयोग किया जाता है ?

(A) साउंड कार्ड

(B) ग्राफिक्स कार्ड

(C) एसएसडी

(D) एनआईसी

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (A) साउंड कार्ड

17. साधारण ब्याज पर कोई राशि 3 वर्ष में ₹ 50,806 तथा उसी दर 1 से 5 वर्ष में ₹ 59,210 हो जाती है। वह राशि है :

(A) 38,200

(B) 38,360

(C) 39,400

(D) 38,100

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (A) 38,200

18. सूचना का अधिकार अधिनियम (2005) के अंतर्गत, निम्नलिखित में से किस विषय से संबंधित जानकारी के प्रकटीकरण के दायित्व से छूट दी गई है ?

सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें :

(A) ऐसी जानकारी जो भारत की एकता और संप्रभुता को खतरे में डाल सकती है

(B) सार्वजनिक कार्यालयों में नियुक्त अधिकारियों के अधिकार और कर्तव्य

(C) किसी सरकारी कार्यालय द्वारा रखे गए दस्तावेजों की श्रेणियाँ

(D) किसी निजी निगम के कार्यालय कर्मचारियों द्वारा प्राप्त मासिक वेतन

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (A) ऐसी जानकारी जो भारत की एकता और संप्रभुता को खतरे में डाल सकती है

19. निम्नलिखित में से, किसने राजस्थान से ‘ब्लू पॉटरी’ (नील-मृद्भांड) पर, अपनी चित्रकला के लिए, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की ?

(A) बीरबल सिंह

(B) दयालदास

(C) कृपाल सिंह शेखावत

(D) कोमल कोठारी

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (C) कृपाल सिंह शेखावत

20. निम्नलिखित में से किस संत को, ‘राजस्थान का कबीर’ कहा जाता है ?

(A) लालदास

(B) जसनाथजी

(C) दादू दयाल

(D) धन्ना भगत

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (C) दादू दयाल

21. जोधपुर की, निम्नलिखित में से किस लोक नृत्य शैली में महिलाएँ सिर पर जलते हुए दीपकों वाले छिद्रित मटके, रखकर नृत्य करती हैं ?

(A) चांग नृत्य

(B) घुड़ला नृत्य

(C) गींदड़ नृत्य

(D) अग्नि नृत्य

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) घुड़ला नृत्य

22. लूणी नदी अंततः निम्नलिखित में से किसमें जाकर मिलती है?

(A) हिंद महासागर

(B) चंबल नदी

(C) कच्छ का रण

(D) बंगाल की खाड़ी

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (C) कच्छ का रण

23. भारत के उत्तर-पश्चिम रेलवे मंडल (ज़ोन) का मुख्यालय, निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?

(A) जोधपुर

(B) जयपुर

(C) अजमेर

(D) बीकानेर

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) जयपुर

24.राजस्थान के जनजातीय समुदायों में प्रचलित लोक-कला, जिसमें सुई जैसे औज़ार से सजावट के लिए त्वचा में काले रंग को डाला जाता है, उसे कहते हैं –

(A) कावड़

(B) वील

(C) मांडना

(D) गोदना

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (D) गोदना

25. निम्नलिखित में से कौन-सी एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील है ?

(A) डीडवाना झील

(B) जयसमंद झील

(C) सांभर झील

(D) कोलायत झील

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) जयसमंद झील

26. राजस्थान में, जिला स्तर पर कौन-सा सर्वोच्च न्यायिक न्यायालय है ?

(A) उच्च न्यायालय

(B) जिला एवं सत्र न्यायालय

(C) न्यायिक मजिस्ट्रेट का न्यायालय

(D) परिवार न्यायालय

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) जिला एवं सत्र न्यायालय

27.निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रोटीन-पाचन एंजाइम है? 2

(A) ट्रिप्सिन

(B) लाइपेज़

(C) माल्टेज़

(D) एमाइलेज

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (A) ट्रिप्सिन

28. निम्नलिखित में सूची-1 में दिए गए भौतिक गुणों का सूची-2 2 में दी गई उन धातुओं से मिलान करें जो उन गुणों को प्रदर्शित करती हैं :

         सूची-1 (भौतिक गुण)                 सूची-2 (धातुएँ)

(a)तरल कमरे के तापमान पर (i) सोडियम (Na)

(b) जिसे आसानी से चाकू से काटा जा सकता है (ii) पारा (Hg)

(c)ऊष्मा का उत्कृष्ट चालक        (iii) सीसा (Pb)

(d) ऊष्मा का कुचालक           (iv) चाँदी (Ag)

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

(A) (a)-(ii), (b)-(i), (c)-(iii), (d)-(iv)

(B) (a)-(i), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(iv)

(C) (a)-(iii), (b)-(i), (c)-(ii), (d)-(iv)

(D) (a)-(ii), (b)-(i), (c)-(iv), (d)-(iii)

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (D) (a)-(ii), (b)-(i), (c)-(iv), (d)-(iii)

29. निम्नलिखित में से, किस पर्यटन स्थल को, “पंच गौरव” पहल के तहत, जयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है ?

(A) आमेर दुर्ग

(B) जंतर मंतर

(C) नाहरगढ़ किला

(D) हवा महल

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (A) आमेर दुर्ग

30. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान के  निम्नलिखित में से किस जिले में लिंगानुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या) सबसे कम दर्ज किया गया था ?

(A) जालोर

(B) प्रतापगढ़

(C) धौलपुर

(D) डूंगरपुर

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (C) धौलपुर

1 thought on “RSSB 4th Grade Exam 19 September 2025 Shift 1 Answer Key”

Leave a Comment