RSSB 4th Grade Answer key 20 September 2025 First Shift

September 22, 2025

rajnewspoint

RSSB 4th Grade Answer key 20 September 2025 First Shift 2

31. निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है-

(A) धरती

(B) जीभ

(C) मीत

(D) रात्रि

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

32. निम्नलिखित में से तद्भव शब्दों का चयन कीजिए –

a. सूरज

b. पुष्प

C. अग्नि

d. मोर

e. पर्ण

नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

(A) केवल b और e

(B) केवल a और d

(C) केवल a और c

(D) केवल d और e

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

33. निम्नलिखित में से कौन-सा देशज शब्द नहीं है?

(A) कटोरा

(B) डिबिया

(C) मयूर

(D) फुनगी

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

34. निम्नलिखित शब्दों में से विदेशज शब्द का चयन कीजिए

(A) अपील

(B) ठेठ

(C) सक्तु

(D) आग

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

35 ‘परीक्षा’ का संधि-विच्छेद होगा-

(A) परीक्षा

(B) परि+क्षा

(C) परी+ईक्षा

(D) परि+ईक्षा

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

36. ‘उच्चारण’ शब्द का संधि-विच्छेद होगा-

(A) उत्+चारण

(B) उद्+चारण

(C) उ+चारण

(D) उच्चा+रण

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

37. ‘अतिरिक्त’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?

(A) अ

(B) अत्

(C) अति

(D) अत्या

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

38. ‘सुनहरा’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?

(A) सुन

(B) सोना

(C) रा

(D) हरा

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

39. श्री जानकी लाल भांड राजस्थान की निम्नलिखित में से किस पारंपरिक प्रदर्शन कला में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध हैं?

(A) कठपुतली

(B) बहरूपिया

(C) कालबेलिया

(D) रम्मत

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

40. राजस्थान की कौन-सी झील “तीर्थ राज” (तीर्थ स्थलों का राजा) के नाम से प्रसिद्ध है?

(A) आनासागर झील

(B) पिछोला झील

(C) पुष्कर झील

(D) सिलिसेढ़ झील

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

41. 14 अगस्त 1947 को, भारतीय संविधान सभा के सदस्यों का चुनाव कैसे हुआ? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)

(A) प्रांतीय विधान सभाओं द्वारा प्रत्यक्ष चुनाव।

(B) प्रांतीय विधान सभाओं के सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष चुनाव।

(C) ब्रिटेन की महारानी द्वारा मनोनीत।

(D) भारत के वायसराय द्वारा मनोनीत।

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

42. राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश, राज्य विधानमंडल के पुनः सत्रारंभ के बाद, अधिकतम कितने समय तक प्रभावी रहता है?

(A) 18 सप्ताह

(B) 6 सप्ताह

(C) 24 सप्ताह

(D) 20 सप्ताह

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

43. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-60 निम्नलिखित से संबंधित है:

(A) भारत के राष्ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान

(B) भारत के राष्ट्रपति का चुनाव

(C) भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने की योग्यता

(D) राष्ट्रपति के पद के लिए शर्तें

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

44. भारत में कितने उच्च न्यायालय हैं, जिनका क्षेत्राधिकार एक से अधिक राज्यों पर है (संघ शासित प्रदेश शामिल नहीं)?

(A) पाँच

(B) आठ

(C) सात

(D) तीन

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

45. भारतीय संविधान की किस सूची के अंतर्गत, “स्थानीय सरकार” का विषय शामिल है?

(A) राज्य सूची

(B) संघ सूची

(C) समवर्ती सूची

(D) कल्याण सूची

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

46. राजस्थान की आर्थिक समीक्षा 2024-25 के अनुसार, अग्रिम अनुमानों के आधार पर वर्ष 2024-25 के लिए वर्तमान मूल्यों पर अनुमानित प्रति व्यक्ति आय है:-

(A) 1,66,647

(B) 1,95,053

(C) 1,85,053

(D) 1,90,053

(E) अनुत्तरित प्रश्न

47. नवंबर 2025 में निम्नलिखित में से किस खेल की मेजबानी राजस्थान में की जाएगी?

(A) 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

(B) खो खो विश्व कप 2025

(C) खेलो इंडिया पैरा गेम्स

(D) हॉकी पुरुष एशिया कप

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

48. राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना का उद्देश्य क्या है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)

(A) किसानों और मजदूरों को मृत्यु या उनके शरीर के विभिन्न अंगों में चोट लगने की स्थिति में वित्तीय सहायता प्रदान करना।

(B) किसानों को उनके खेतों पर सिंचाई संरचनाओं के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना।

(C) किसानों को कृषि उपकरण और मशीनरी खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना।

(D) भूमिहीन किसानों को कृषि भूमि खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना।

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

49. राजस्थान राज्य बजट 2025-26 के अनुसार, ‘ब्लॉक प्रिंटिंग जोन’ की स्थापना कहाँ की जाएगी?

(A) बगरू

(B) सीकर

(C) सांगानेर

(D) जोधपुर

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

50. जुलाई 2025 के दौरान राजस्थान में कलाम युवा नेतृत्व सम्मेलन (KYLC 7.0) कहाँ आयोजित किया गया?

(A) जोधपुर

(B) जैसलमेर

(C) जयपुर

(D) उदयपुर

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

51. निम्नलिखित में से कौन-सा एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)

(A) एम. एस. पेंट

(B) एडोब फोटोशॉप

(C) यूनिक्स (Unix)

(D) डब्ल्यू.पी.एस. ऑफिस (WPS Office)

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

52. नए राजस्थान राज्य के गठन पर, राजस्थान राज्य के पहले महाधिवक्ता कौन बने ? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)

(A) डॉ. एल.एम. सिंघवी

(B) श्री जी.सी. कासलीवाल

(C) डॉ. एस. के. तिवारी

(D) श्री आर. के. रस्तोगी

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

53. राज्य का राज्यपाल अन्य मंत्रियों की नियुक्ति किसके परामर्श पर करते हैं?

(A) अध्यक्ष

(B) उच्च न्यायालय

(C) मुख्यमंत्री

(D) प्रधान मंत्री

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

54. राजप्रमुख की संस्था के समाप्त होने के बाद राजस्थान के पहले राज्यपाल कौन बने? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)

(A) गुरुमुख निहाल सिंह

(B) महाराज मान सिंह द्वितीय

(C) रघुकुल तिलक

(D) श्री बलि राम भगत

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

55. भारत में अधीनस्थ न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति निम्नलिखित में से कौन करता है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)

(A) भारत के राष्ट्रपति

(B) भारत के प्रधान मंत्री

(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(D) राज्य का राज्यपाल

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

56. आरटीआई अधिनियम 2005 के अनुसार ए-3 या छोटे आकार के काग़ज पर प्रति पृष्ठ सूचना के लिए शुल्क क्या है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)

(A) ₹20 प्रति पृष्ठ

 (B) ₹10 प्रति पृष्ठ

(C) ₹ 12 प्रति पृष्ठ

(D) ₹2 प्रति पृष्ठ

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

57. मानव हृदय में कितने कक्ष होते हैं?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

58. मलेरिया रोग किसके द्वारा होता है?

(A) प्रोटोजोआ

(B) वायरस (विषाणु)

(C) बैक्टीरिया (जीवाणु)

(D) कवक

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

59. सूची । को सूची II से सुमेलित करें –

सूची I (रासायनिक सूत्र)             सूची II (यौगिक का नाम)

a. Na2CO3.10H2O            1.बेकिंग सोडा

b. Ca(OH)2                       II. प्लास्टर ऑफ पेरिस

c. NaHCO3                      III वाशिंग सोडा

d. CaSO4 H2O                IV. बुझा हुआ चूना

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

(A) a-II, b-I, c – IV, d – III

(B) a-I, b-III, c IV, dII

(C) a-III, b-IV, c I, d-II

(D) a-IV, b-III, c II, d-I

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

60. किसी विशिष्ट रिएक्टर/भट्टी में उच्च तापमान पर अपशिष्ट को जलाने की प्रक्रिया को कहा जाता है:

(A) लैंडफिल

(B) पुनर्चक्रण

(C) वर्मीकंपोस्टिंग

(D) भस्मीकरण

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

Leave a Comment