RSSB 4th Grade Answer key 20 September 2025 First Shift

September 22, 2025

rajnewspoint

RSSB 4th Grade Answer key 20 September 2025 First Shift | 4th Grade Vacancy in Rajasthan

RSSB 4th Grade Answer key 20 September 2025 First Shift : RSSB 4th Grade Exam 20 September 2025 Question Paper with Answer Key. This Exam Paper conduced from 10 AM to 12 PM at various exam centers of Rajasthan. This unofficial answer key can assist you in checking your performance in this exam. This RSSB 4th Grade Question Paper 2025 is also important to check for the preparation of the upcoming exams. 53747 Post 4th Grade Vacancy in Rajasthan.

Exam Name – RSSB 4th Grade Exam 2025

OrganiserRajasthan Staff Salection Board ( RSSB )

Exam Date – 20 September 2025 ( Morning Shift )

Total Post – 53749

Total Question – 120

RSSB 4th Grade Answer key 20 September 2025 First Shift

1 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, कीबोर्ड शॉर्टकट ‘Ctrl + E’ का उपयोग के लिए किया जाता है।

(A) चयनित टेक्स्ट को कॉपी करने

(B) टेक्स्ट को केंद्र में संरेखित करने

(C) संपूर्ण दस्तावेज़ का चयन करने

(D) टेक्स्ट के पहले शब्द को कैपिटल में लिखने

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

2.एम एस पॉवरपॉइंट में कॉन्फ्रेंस स्लाइड शो के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सा दृश्य प्रदर्शित किया जाता है?

(A) स्लाइड सॉर्टर दृश्य

(B) आउटलाइन दृश्य

(C) स्लाइड दृश्य

(D) स्लाइड शो दृश्य

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

3. निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट प्रोटोकॉल नहीं है?

(A) HTTP

(B) DNS

(C) NIC

(D) Telnet

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

4. Gmail द्वारा अधिकतम कितने MB का ईमेल अटैचमेंट समर्थित होता है, जिसके बाद वह उसे Google Drive लिंक में बदल देता है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)

(A) 10MB

(B) 15MB

(C) 20MB

(D) 25MB

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

5. 2/3, ¾, 4/5 और 3/2 का HCF क्या है?

(A) 1/10

(B) 3/20

(C) 1/60

(D) 3/5

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

6. कुछ व्यक्ति एक रेस्टोरेंट में गए। वे 1:2:3 के अनुपात में समूह A, B और C से जुड़े थे। समूह A, B और C के प्रत्येक सदस्य पर क्रमशः ₹156, ₹ 165 और ₹ 322 का औसत व्यय हुआ। सभी व्यक्तियों को एक साथ लेते हुए प्रति व्यक्ति औसत व्यय है: 

(A) 165

(B) 214.35

(C) 221

(D) 242

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

7. स्टेशन P और स्टेशन Q के बीच की दूरी ज्ञात कीजिए। यदि एक ट्रेन स्टेशन P से Q तक 40 किमी/घंटा की गति से यात्रा करती है और स्टेशन से P तक 60 किमी/घंटा की गति से वापस आती है, और आने-जाने में कुल 5 घंटे का समय लगता है।

(A) 150 किमी

(B) 100 किमी

(C) 180 किमी

(D) 120 किमी

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

8. एक वस्तु को ₹ 1280 में बेचने पर होने वाली प्रतिशत हानि, उसी वस्तु को ₹ 1920 में बेचने पर होने वाले प्रतिशत लाभ के बराबर है। 25% लाभकमाने के लिए वस्तु का विक्रय मूल्य क्या होना चाहिए?

(A) ₹2000

(B) 2200

(C) 1850

(D) 1600

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

9. दो प्रत्याशियों के बीच चुनाव में, एक प्रत्याशी को मान्य मतों का 55% मत मिले, जबकि 20% मत अमान्य पाए गए। यदि डाले गए मतों की कुल संख्या 7500 थी, तो दूसरे प्रत्याशी को मिले मान्य मतों की संख्या ज्ञात करें।

(A) 2800

(B) 3000

(C) 2700

(D) 3100

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

10. P ने Q को ₹ 5000 और R को कुछ राशि 14% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर ऋण में दी। यदि 4 वर्ष पश्चात् P को कुल ₹ 4480 ब्याज मिला, तो R को ऋण पर दी गई राशि है:

(A) 1500

(B) 2100

(C) 3000

(D) 4200

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

11. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के निम्नलिखित ज़िलों में से किस ज़िले की साक्षरता दर सबसे कम थी?

(A) अलवर

(B) जालौर

(C) चूरू

(D) जयपुर

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

12. निम्नलिखित में से किस स्थान पर “प्रोजेक्ट चेतक” का मुख्यालय स्थित है, जिसे सड़क नेटवर्क के विस्तार और सुधार के लिए 3 अप्रैल 1980 को पुनः स्थापित किया गया था?

(A) बीकानेर

(B) अलवर

(C) दौसा

(D) अजमेर

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

13. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन का एक प्रभाग नहीं है?

(A) बीकानेर

(B) जोधपुर

(C) अजमेर

(D) उदयपुर

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

14. निम्नलिखित में से किस शहर में 2009 में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के डिपो पर एक औद्योगिक आपदा घटित हुई थी?

(A) चूरू

(B) बांसवाड़ा

(C) जयपुर

(D) जैसलमेर

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

15. राजस्थान में पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में, RAPCC (आर ए पी सी सी) का पूर्ण रूप क्या है?

(A) राजस्थान एक्शन प्लान ऑन क्लाइमेट कंज़र्वेशन

(B) राजस्थान एक्शन प्लान ऑन क्लाइमेट कंट्रोल

(C) राजस्थान एक्शन पॉलिसी फॉर क्लाइमेट कंज़र्वेशन

(D) राजस्थान एक्शन प्लान ऑन क्लाइमेट चेंज

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

16. राव जोधा ने जोधपुर शहर की स्थापना किस वर्ष में की थी?

(A) 1457 ई.

(B) 1458 ई.

(C) 1459 ई.

(D) 1460 ई.

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

17. देश के स्वतंत्रता संग्राम (1857 में) के दौरान अंग्रेजों द्वारा फांसी पर चढ़ाए जाने वाले राजस्थान के पहले व्यक्ति थे –

(A) विजय सिंह पथिक

(B) अर्जुन लाल सेठी

(C) अमर चंद बांठिया

(D) केसरी सिंह बारहठ

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

18. जब वस्तु को वक्रता केंद्र से परे रखा जाता है, तो अवतल दर्पण द्वारा बनने वाले प्रतिबिम्ब का आकार होता है:

(A) आवर्धित

(B) बिन्दु प्रतिबिम्ब

(C) वस्तु के समान आकार का

(D) वस्तु से छोटा

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

19. 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप -2025 की मेज़बानी किस राज्य ने की थी?

(A) पंजाब

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) हरियाणा

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

20. भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन “सिंदूर” कब शुरू किया गया था?

(A) 27 अप्रैल, 2025

(B) 10 मई, 2025

(C) 07 मई, 2025

(D) 22 अप्रैल, 2025

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

21. अगस्त, 2025 में ताशकंद में आयोजित एशियन जूनियर वुमन्स हैन्डबॉल चैम्पीयनशिप में भाग लेनेवाली राजस्थान से खिलाड़ी कौन थी?

(A) कियाना परिहार

(B) दिव्याकृति सिंह राठौर

(C) नोरती मेवाड़ा

(D) अवनी लेखरा

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

22. केंद्रीय बजट 2025-26 के अनुसार, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण के लिए संशोधित ब्याज अनुदान योजना के तहत नई ऋण सीमा क्या है?

(A) ₹ 2 लाख

(B) ₹5 लाख

(C) ₹3 लाख

(D) ₹10 लाख

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

23. भारत के किस राज्य में “हॉर्नबिल फेस्टिवल” मनाया जाता है?

(A) नागालैंड

(B) असम

(C) मणिपुर

(D) मेघालय

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

24. “कपिल मुनि मेला” राजस्थान के किस क्षेत्र में लगता है?

(A) कोलायत

(B) चाकसू

(C) चंदनपुर

(D) नवलगढ़

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

25. राजस्थानी लोक कला का एक रूप जिसका प्रयोग दीवारों, द्वारों, चौखटों, चबूतरों, आँगन और पूजा स्थलों आदि को सजाने के लिए किया जाता है, कहलाता है:

(A) फड़

(B) मांडणा

(C) पाने

(D) कावड़

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

26. राजस्थान में निम्नलिखित में से किस स्मारक को “मारवाड़ का ताजमहल” कहा जाता है?

(A) जसवंत थड़ा

(B) देलवाड़ा मंदिर

(C) रणकपुर जैन मंदिर

(D) फतेह प्रकाश स्थान

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

27. राजस्थान में उत्तरी मेवाड़ के भीलों का प्रसिद्ध गीत, जो पुरुष और महिलाएं एक साथ गाते हैं, इस नाम से जाना जाता है:

(A) पटेल्या

(B) हमसीदो

(C) लांगुरिया

(D) मांड

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

28. रूप सिंह शेखावत, दयाराम और तारा शर्मा किस राजस्थानी नृत्य शैली के प्रसिद्ध कलाकार हैं?

(A) गरबा

(B) घूमर

(C) भवाई नृत्य

(D) तेरह ताली नृत्य

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

29. राजस्थान के संगीतमय नाटक “रम्मत लोकनाट्य” में नाटक के कलाकारों को कहा जाता है:

(A) कथकण

(B) जोगी

(C) मेडिया

(D) खेलर्स

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

30 सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए-

सूची I (शब्द)।             सूची II (विशेषण)

a. दुबला              I. संख्यावाचक विशेषण

b. पच्चीस           II. तुलनात्मक विशेषण

c.अत्यंत             III. गुणवाचक विशेषण

d. अधिक           IV. प्रविशेषण

नीचे दिये गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:

(A) a-III, b-I, c – IV, d – II

(B) aIII, b II, c – IV, d – I

(C) a-IV, bI, c II, d-III

(D) a-II, b-IV, c – III, d – I

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

Leave a Comment