RPSC 1st Grade New Syllabus 2025

September 21, 2025

rajnewspoint

RPSC 1st Grade New Syllabus 2025 | RPSC 1st Grade Syllabus PDF in Hindi

RPSC 1st Grade New Syllabus 2025 : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा स्कूल लेक्चरर की 3225 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया जिसमे सर्वाधिक पद हिन्दी विषय में 710 पद है। आयोग ने कुल 27 विषयों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया। इस भर्ती का आवेदन 14 अगस्त से 12 सितंबर 2025 के बीच किए गए। इस भर्ती मे दो प्रश्न पत्र आयोजित होंगे प्रत्येक प्रश्न पत्र मे 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। प्रथम प्रश्न पत्र मे 75 प्रश्न 150 अंक के एवं द्वितीय प्रश्न पत्र मे 150 प्रश्न 300 अंक के होंगे। नकारात्मक अंक के साथ पाँचवाँ विकल्प अनुत्तरित प्रश्न का रहेगा।

आयोग द्वारा 19 सितंबर 2025 को स्कूल व्याख्याता के सभी विषयों का नवीन पाठ्यक्रम जारी किया गया । इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको स्कूल व्याख्याता का सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन का पाठ्यक्रम हिन्दी मे उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस पाठ्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया गया है। आयोग द्वारा स्कूल व्याख्याता की परीक्षा वर्ष 2026 में प्रस्तावित है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर

व्याख्याता (स्कूल शिक्षा) के पद हेतु प्रतियोगी परीक्षा का पाठ्यक्रम

प्रथम प्रश्न पत्र – I

 RPSC 1st Grade New Syllabus 2025 सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

भारत व राजस्थान का इतिहास ( भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के विशेष संदर्भ में )

भारत का इतिहास :

  • 1857 का स्वतंत्रता संग्राम
  • राष्ट्रवाद का विकास (1858-1919)
  • जन राष्ट्रवाद का विकास (1919-1942)
  • क्रांतिकारी गतिविधियाँ
  • स्वतंत्रता और विभाजन की ओर
  • 19वीं और 20वीं शताब्दी में सामाजिक और धार्मिक पुनर्जागरण
  • 19वीं और 20वीं शताब्दी के प्रमुख नेता, वी.डी.  सावरकर, बंकिम चन्द्र, लाल, बाल, पाल, चन्द्र शेखर आज़ाद, भगत सिंह, सुखदेव, रासबिहारी बोस, सुभाषचंद्र बोस के विशेष संदर्भ में
  • राष्ट्रीय आंदोलन –  महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, वल्लभभाई पटेल, मौलाना आज़ाद और बी.आर.  अंबेडकर के विशेष संदर्भ में

राजस्थान का इतिहास

  • राजस्थान की प्राचीन संस्कृति एवं सभ्यता- कालीबंगन, आहड़, गणेश्वर, बैराठ
  • 8वीं से 18वीं शताब्दी तक राजस्थान का इतिहास : गुर्जर प्रतिहार, अजमेर के चौहान
  • दिल्ली सल्तनत से संबंध – मेवाड़ , रणथंभौर और जालौर
  • राजस्थान और मुगल – राणा सांगा, महाराणा प्रताप, आमेर के मानसिंह, चन्द्रसेन, बीकानेर के राय सिंह, मेवाड़ के राज सिंह
  • राजस्थान में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास – 1857 की क्रांति
  • राजनीतिक जागृति, प्रजामंडल आंदोलन, किसान और आदिवासी आंदोलन।
  • राजस्थान का एकीकरण
  • समाज और धर्म – लोक देवता और देवियाँ,
  • राजस्थान के संत, वास्तुकला – मंदिर, किले और महल,
  • चित्रकला – विभिन्न विद्यालय,
  • मेले और त्यौहार, रीति-रिवाज, वेशभूषा और आभूषण, लोक संगीत और नृत्य, भाषा और साहित्य।

मानसिक योग्यता परीक्षण:

  • सादृश्य, श्रृंखला पूर्णता, कोडिंग-डिकोडिंग, रक्त संबंध, तार्किक वेन आरेख।

 सांख्यिकी (माध्यमिक स्तर):

  • आँकड़ों का संग्रह, आँकड़ों का प्रस्तुतीकरण, आँकड़ों का चित्रमय निरूपण, केंद्रीय प्रवृत्ति के माप, अवर्गीकृत और वर्गीकृत आँकड़ों के माध्य, बहुलक, माध्यिका।

 गणित (माध्यमिक स्तर):

  • प्राकृतिक संख्याएं ,
  • परिमेय और अपरिमेय संख्याएँ,
  • वास्तविक संख्याएँ और उनके दशमलव प्रसार,
  • वास्तविक संख्याओं पर संक्रियाएँ, वास्तविक संख्याओं के लिए घातांक के नियम,
  • परिमेय संख्याएँ और उनके दशमलव प्रसार।
  • बहुपद के शून्यक।
  • बहुपद के शून्यकों और गुणांकों के बीच संबंध।
  • बहुपदों के लिए विभाजन एल्गोरिथ्म।
  • दो चरों वाले रैखिक समीकरणों के युग्म के हल की बीजगणितीय विधियाँ।

मापन :

  • घनाभ,
  • घन,
  • लम्बवृत्तीय बेलन,
  • लम्बवृत्तीय शंकु,
  • गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल।
  • घनाभ, घन, बेलन, लम्बवृत्तीय शंकु और गोले का आयतन,
  • ठोसों के संयोजन का पृष्ठीय क्षेत्रफल और आयतन,
  • ठोस का एक आकार से दूसरे आकार में रूपांतरण।

भाषा  योग्यता  परीक्षण

सामान्य हिन्दी :

  • संधि और संधि विच्छेद
  • समास,
  • उपसर्ग, प्रत्यय ,
  • अनेकार्थी शब्द ,
  • विलोम शब्द,
  • शब्द शुद्धिकरण,
  • वाक्य शुद्धिकरण,
  • पारिभाषिक शब्दावली,
  • भिन्नार्थक शब्द।

सामान्य अंग्रेजी:

  • Tenses/Sequence of Tenses.
  • Voice : Active and Passive
  • Narration : Direct and Indirect.
  • Use of Articles and Determiners.
  • Use of Prepositions.
  • Correction of sentences including subject
  • Verb agreement,
  • Degrees of Adjectives,
  • Connectives.
  • Glossary of Ocial, Technical Terms (with their Hindi Versions).
  • Antonyms & Synonyms.
  • Forming new words by using prefixes and suffixes.
  • Words often confused.

समसामयिक घटनाएँ:

(A) राजस्थान और भारत

  • वर्तमान विकास कार्यक्रम, प्रमुख योजनाएँ और नई पहल,
  • कौशल विकास और स्टार्टअप पहल;  
  • सामाजिक और आर्थिक संकेतक;
  • महत्वपूर्ण घटनाएँ; व्यक्ति और स्थान;
  • विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण में समकालीन घटनाएँ;
  • पुरस्कार और सम्मान;
  • नवीनतम पुस्तकें और लेखक;
  • खेल और खिलाड़ी।

(B) अंतर्राष्ट्रीय – समकालीन अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे और घटनाएँ।

सामान्य विज्ञान:

  • परमाणु और अणु,
  • रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण,
  • कार्बन और उसके यौगिक,
  • बल और गति के नियम,
  • कार्य और ऊर्जा,
  • विद्युत,
  • ध्वनि,
  • ऊतक,
  • नियंत्रण और समन्वय,
  • आनुवंशिकता और विकास,
  • प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण,
  • जैव विविधता और सतत विकास,
  • दैनिक जीवन में विज्ञान,
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी में वर्तमान विकास,
  • विज्ञान में भारत की पारंपरिक ज्ञान प्रणाली।

 भारतीय राजनीति:

  • भारत सरकार अधिनियम 1935,
  • संविधान सभा और भारत के संविधान की प्रमुख विशेषताएँ।
  • राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद।
  • संसद, सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव आयोग, संघ लोक सेवा आयोग।
  • पंचायतें और नगर पालिकाएँ।
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग, केंद्रीय सतर्कता आयोग, राष्ट्रीय हरित अधिकरण और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग।

राजस्थान का भूगोल:

  • स्थिति, विस्तार, आकार, भौगोलिक विशेषताएँ,
  • राजस्थान की जलवायु
  • अपवाह प्रणाली
  • मृदा
  • प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन,
  • जनसांख्यिकीय विशेषताएँ,
  • कृषि,
  • पशुधन,
  • खनिज संसाधन,
  • ऊर्जा संसाधन,
  • पर्यटन,
  • परिवहन,
  • उद्योग और व्यापार।

 शैक्षिक मनोविज्ञान, शैक्षिक प्रबंधन, राजस्थान में शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009

I शैक्षिक मनोविज्ञान

  • प्रभावी शिक्षण की प्रकृति, क्षेत्र और अनुप्रयोग
  • किशोर शिक्षार्थी की शारीरिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक, नैतिक, भावनात्मक और भाषाई विकासात्मक विशेषताएँ और शिक्षण-अधिगम पर इसके निहितार्थ।
  • व्यवहारिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक संज्ञानात्मक और रचनावादी शिक्षण दृष्टिकोण और वरिष्ठ माध्यमिक छात्रों पर इसके प्रभाव।
  • मानसिक स्वास्थ्य की अवधारणा और उसका अनुप्रयोग, वरिष्ठ माध्यमिक छात्रों के मानसिक कल्याण के विकास हेतु रणनीतियाँ।
  • भावनात्मक बुद्धिमत्ता और सामाजिक भावनात्मक शिक्षण।

II. शैक्षिक प्रबंधन-

  • अवधारणा, कार्य और सिद्धांत।
  • शिक्षा में संपूर्ण गुणवत्ता प्रबंधन
  • शैक्षिक पर्यवेक्षण और निरीक्षण
  • शिक्षा में सामाजिक संगठन और नेतृत्व

III. राजस्थान में शैक्षिक परिदृश्य

  • राजस्थान में प्राथमिक और माध्यमिक स्तर शिक्षा पर निम्नलिखित का संगठन और कार्य –
  • SCERT एससीईआरटी,
  • BSER बीएसईआर,
  • IASE आईएएसई,
  • DIET डाइट,
  • राजस्थान राज्य मुक्त विद्यालय RSOS,
  • राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक बोर्ड,
  • गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए राज्य पहल, जिसमें एनईपी 2020 के निहितार्थ शामिल हैं।

IV.  राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (स्कूल शिक्षा)

  • निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009

RPSC 1st Grade Exam Pattern-1

आरपीएससी 1st ग्रेड के पहले पेपर का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा. सामान्य ज्ञान और सामान्य सम्बन्धित विभिन्न टॉपिक से 75 प्रश्न 150 अंको के लिए पूछे जायेंगे. गलत उतर के लिए किसी प्रकार का नकारात्मक अंकन नही किया जाएगा लेकिन RPSC द्वारा बनाये गये नये नियम के अनुसार खाली छोड़े गये प्रश्नों के लिए 1/3 अंक का नकारत्मक अंकन किया जाएगा. इस परीक्षा की समयावधि 1 घंटा 30 मिनट की होगी जिसमे 30 मिनट खाली छोड़े गये प्रश्नों को भरने के लिए दिया जाएगा.

Subjects Question Marks Duration
History of Rajasthan and Indian History with special emphasis on Indian National Movement
Mental Ability Test, Statistics (Secondary Level), Mathematics (Secondary Level), Language Ability Test :- Hindi, English
Current affairs
General Science, Indian Polity, Geography of Rajasthan
Educational Management, Educational Scenario in Rajasthan, Right of Children to free and Compulsory Education Act, 2009
751501 Hours 30 Min.

RPSC 1st Grade Exam Pattern-2

आरपीएससी 1st ग्रेड के दुसरे पेपर का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा. विभिन्न टॉपिक से 150 प्रश्न 300 अंको के लिए पूछे जायेंगे. गलत उतर के लिए 0.33 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा.इस परीक्षा की समयावधि 3 घंटे की निर्धारित की गयी है.

Subjects Questions Marks Duration 
Knowledge of Subject Concerned: Senior Secondary Level
Knowledge of Subject Concerned: Graduation Level
Knowledge of Subject Concerned: Post Graduation Level
Educational Psychology, Pedagogy, Teaching Learning Material, Use of Computers and Information Technology in Teaching
1503003 Hours

Leave a Comment