Reet SST Answer Key 28 February : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 28 फरवरी को आयोजित लेवल द्वितीय विषय सामाजिक विज्ञान का हल सहित प्रश्न पत्र दिया जा रहा है। आप इस वेबसाईट से अन्य विषय के प्रश्न पत्र भी देख सकते है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उत्तरकुंजी के अनुसार इनके उत्तर दिए जा रहे है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आरईईटी परीक्षा का आयोजन इस बार तीन चरणों मे किया गया। इसमे द्वितीय चरण में आयोजित बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ का प्रश्न पत्र हल सहित दिया जा रहा है। ये प्रश्न अन्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी उपयोगी रहेगा।
Reet SST Answer Key 28 February
SECTION-IV (b)/ खण्ड-IV(b)
SOCIAL STUDIES/ सामाजिक अध्ययन
इस खण्ड में कुल 60 प्रश्न हैं।
जिन अभ्यर्थियों ने इस विषय का चयन किया है उन्हें सभी प्रश्न करना अनिवार्य हैं।
91. राजस्थान का प्रमुख जिप्सम उत्पादक जिला है
(A) भीलवाड़ा
(B) उदयपुर
(C) अजमेर
(D) बीकानेर
92. ‘सुलह-ए-कुल’ की नीति को किस मुगल शासक ने लागू की थी ?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
93. भारत में शुष्क खेती की जाती है
(A) 75 सेमी से कम वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्र में
(B) 75 से 100 सेमी बार्षिक वर्षा वाले क्षेत्र में
(C) 100 से 110 सेमी वार्षिक वर्षा बाले क्षेत्र में
(D) 110 से 140 सेमी वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्र में
94. निम्नलिखित में से किस संत का जन्म अहमदाबाद में हुआ ?
(A) लालदास
(B) हरिदास
(C) दादूदयाल
(D) मावजी
95. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति को सहायता एवं सलाह हेतु प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मंत्रीपरिषद का प्रावधान है ?
(A) 73(1)
(B) 74(1)
(C) 75(1)
(D) 76(1)
96. ‘भूताला का युद्ध’ किसके मध्य लड़ा गया ?
(A) महाराणा कुम्भा और महमूद खिल्जी 1
(B) जैत्र सिंह और इल्तुतमिश
(C) राणा सांगा और इब्राहिम लोदी
(D) महाराणा प्रताप और अकबर
97. चोलयुगीन ‘कलिंगटुपरानी’ नामक ग्रंथ किसने लिखा ?
(A) कम्बन
(B) तिरुतक्कदेवर
(C) जयन्गोन्दार
(D) पुलगेन्दि
98. निम्नलिखित में से कौन-सा केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान का कार्य नहीं है ?
(A) मीडिया सॉफ्टवेयर सामग्री, ग्राफिक्स और अन्य कार्यक्रमों को डिजाइन और उत्पादन करना
(B) शिक्षा में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के उपयोग की योजनाओं को तयार करना
(C) शैक्षिक प्रौद्योगिकि के उपयोग में शिक्षा के उच्च अध्ययन संस्थानों/अध्यापक शिक्षा महाविद्यालयों और जिल्ला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के संख्याओं को उनके अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों में प्रशिक्षित करना
(D) भारत के राज्यों में शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्थापित राज्य शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थानों (एस.आई.ई.टी.) के शैक्षणिक और तकनीकी कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की निगरानी करना
99. भारतीय संविधान के अनुसार राज्य की विधायिका निम्न में से किस विषय पर कानून निर्माण नहीं कर सकती हैं ?
(A) पुलिस
(B) मुद्रा
(C) जेलखाना
(D) कृषि
100. भक्ति आन्दोलन के बारें में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. रामानुज के दार्शनिक दृष्टिकोण को विशिष्टाद्वैत कहा जाता है।
2. वल्लभाचार्य के दार्शनिक दृष्टिकोण को शुद्धाद्वैत कहा जाता है।
3. निम्बार्काचार्य के दार्शनिक दृष्टिकोण को द्वैतवाद कहा जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 3
(C) 1,2
(D) 1,2,3
101. अलवर के पं. हरिनारायण शर्मा ने निम्नांकित में से किस संघ की स्थापना नहीं की थी ?
(A) चरखा संघ
(B) अस्पृश्यता निवारण संघ
(C) वाल्मीकि संघ
(D) आदिवासी संघ
102. राउरकेला इस्पात संयंत्र किस देश की सहायता से स्थापित किया गया था ?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) ब्रिटेन
(D) जर्मनी
103. राजस्थान की भाषा के लिए ‘राजस्थानी’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया ?
(A) जॉर्ज थॉमस
(B) कर्नल जेम्स टॉड
(C) उद्योतन सूरी
(D) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
104. अनुच्छेद 137 के अनुसार उच्चतम न्यायालय के निर्णय की समीक्षा करने का अधिकार निम्न में से किसको है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) लोकसभाध्यक्ष
(C) उच्चतम न्यायालय
(D) राज्यसभा के सभापति
105. भूमध्य रेखा पर दो देशान्तर रेखाओं (1) अंतराल) के मध्य की दूरी है
(A) 109 किमी
(B) 119 किमी
(C) 55.4 किमी
(D) 111 किमी
106. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में पुरुष साक्षरता दर थी
(A) 52.1%
(B) 67.06%
(C) 79.2%
(D) 89%
107. चन्द्रगुप्त द्वितीय ने अपनी पुत्री प्रभावती गुप्त का विवाह किस शासक के साथ किया था ?
(A) रुद्रसेन प्रथम
(B) पृथ्वीसेन प्रथम
(C) विन्ध्यशक्ति द्वितीय
(D) रुद्रसेन द्वितीय
108. मावट है
(A) ग्रीष्म ऋतु की वर्षा
(B) वर्षा ऋतु की वर्षा
(C) शीत ऋतु की वर्षा
(D) शरद ऋतु की वर्षा
109. राजस्थान के किस किसान आन्दोलन का नेतृत्व भोजी लम्बरदार ने किया ?
(A) अलवर किसान आन्दोलन
(B) मेव किसान आन्दोलन
(C) भरतपुर किसान आन्दोलन
(D) बेगूं किसान आन्दोलन
110. ब्रिटिश शासनकाल में ‘बंगाल आर्मी की पौधशाला’ किस स्थान को कहा जाता था ?
(A) अवध
(B) दिल्ली
(C) कलकत्ता
(D) मद्रास
इन्हें भी पढे – सामाजिक विज्ञान 27 फरवरी को आयोजित प्रश्न पत्र हल सहित देखे
111. सभी प्रकार के प्रकरणों तथा अधिगम अनुभवों को किस अनुप्रयोग के द्वारा उचित रूप से प्रदान किया जा सकता है ?
(A) प्रयोजना विधि
(B) सर्वेक्षण विधि
(C) स्रोत विधि
(D) खोज विधि
112. सिन्धु घाटी सभ्यता के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. इस सभ्यता में हड़प्पा सबसे पहले खोजा गया स्थल था ।
2. भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण के पहले डायरेक्टर जॉन मार्शल थे ।
3. मेसोपोटामिया के लेख मेलुहा को देवताओं का देश कहते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल 2
(B) 1,2,3
(C) केवल 1
(D) 1,3
113. निम्नांकित में से किस समिति की सिफारिश पर जयपुर को राजस्थान की राजधानी बनाया गया?
(A) पी. सत्यनारायण राव समिति
(B) डॉ. शंकरराव देव समिति
(C) वी. पी. मेनन समिति
(D) के. एम. मुंशी समिति
114. गांधी-इरविन समझौता कब हुआ ?
(A) 1931
(B) 1921
(C) 1933
(D) 1935
115. राजस्थान का शिकार नृत्य संबंधित है
(A) सहरिया
(B) गरासिया
(C) कालबेलिया
(D) भील
116. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं हैं ?
महाजनपद नगर
(A) अश्मक काम्पिल्य
(B) शूरसेन मथुरा
(C) कुरु इन्द्रप्रस्थ
(D) चेदि शुक्तिमति
117. शिवालिक पर्वत श्रृंखला की पर्वतपदीय क्षेत्र में स्थित भाग कहलाता है
(A) खादर प्रदेश
(B) बांगर प्रदेश
(C) तराई प्रदेश
(D) भाबर प्रदेश
118. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
रियासत 1857 की क्रांति के समय रियासती शासक
(A) बीकानेर सरदार सिंह
(B) जोधपुर तख्त सिंह
(C) प्रतापगढ़ दलपत सिंह
(D) झालावाड़ उदय सिंह
119. भारत विभाजन के बाद भारत की संविधान सभा में वास्तविक सदस्यों की संख्या कितनी रह गई ?
(A) 389
(B) 299
(C) 294
(D) 278
120. “एकम सत् विप्राः बहुधा वदन्ति” सूक्त किस वेद में सम्मिलित है ?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
121. सामाजिक विज्ञान शिक्षण में अंतः विषयक दृष्टिकोण क्यों महत्वपूर्ण है ?
(A) एकांत में विभिन्न विषयों को समझने की क्षमता को बढ़ाने के लिए
(B) ऐतिहासिक घटनाओं को भौगोलिक संदर्भों से जोड़ने के लिए
(C) अध्ययन को विशिष्ट क्षेत्रों तक सीमित करने के लिए
(D) केवल पाठ्यपुस्तक पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए
122. ‘श्रावकप्रतिक्रमणसूत्रचूर्णि’ नामक चित्रित ग्रंथ का संबंध किस चित्रकला शैली से है?
(A) मारवाड़ शैली
(B) हाड़ौती शैली
(C) मेवाड़ शैली
(D) ढूंढाड़ शैली
123. 91 वें संविधान संशोधन के बाद केन्द्र में मंत्री परिषद के सदस्यों की संख्या लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या के कितने प्रतिशत हो सकती है ?
(A) 10%
(B) 12%
(C) 18%
(D) 15%
124.निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धान्त जैन धर्म का नहीं हैं ?
(A) पंचाणुवृत
(B) स्याद्वाद
(C) प्रतीत्य-समुत्पाद
(D) अनेकान्तवाद
125. निम्नलिखित में से कौन-सा उच्च प्राथमिक कक्षाओं / स्तर पर सामाजिक विज्ञान को सीखने का प्रतिफल नहीं है ?
(A) विद्यार्थी तारों, ग्रहों एवं उपग्रहों में अंतर करते है
(B) ग्रहण से संबंधित अंधविश्वासों को तर्कपूर्ण रूप से परखते है
(C) विभिन्न जलवायु एवं स्थलरूपों में पाये जाने वाले पादपों एवं जंतुओं की विभिन्नताओं के कारणों को बताते है
(D) विभिन्न भौतिक विशेषताओं, वनों के प्रकार, मौसम आदि को पहचानता है और उनका वर्णन करता है
126. लोकसभा में अनुच्छेद 334 (ए) के अनुसार अनुसूचित जनजाति हेतु कितने स्थान आरक्षित है (दिसम्बर 2024 तक) ?
(A) 47
(B) 84
(C) 53
(D) 131
127. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (NCF)-2005 सामाजिक विज्ञान शिक्षण में किस पर जोर देती है ?
(A) तथ्यों को कंठस्थ करने पर
(B) ज्ञान को विद्यालय के बाहर के जीवन से जोड़ने पर
(C) पाठ्यपुस्तकों पर अत्यधिक निर्भरता
(D) रटने की विधियों पर ध्यान
128. गौतम बुद्ध ने प्रथम उपदेश कहाँ दिया था ?
(A) गया
(B) सारनाथ
(C) कुशीनगर
(D) लुम्बनीवन
129. परख (एनसीईआरटी) द्वारा फाउंडेशनल स्टेज के विकसित किये गये समग्र प्रगति कार्ड में मापन एवं मूल्यांकन के कितने आयाम शामिल किये गये है ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ:
130. भारतीय संसद द्वारा ‘घरेलू हिंसा से महिला सुरक्षा कानून’ कब पारित किया गया ?
(A) 2002
(B) 2004
(C) 2005
(D) 2008
131. पृथ्वी का घनत्व है
(A) 4.5
(B) 5.5
(C) 6.5
(D) 7.5
132. अशोक के किस शिलालेख में उसके सुदूर प्रदेशों में ‘धम्म विजय’ का उल्लेख मिलता है ?
(A) सातवें शिलालेख में
(B) तेरहवें शिलालेख में
(C) पाँचवें शिलालेख में
(D) आठवें शिलालेख में
133. “प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना” कब प्रारम्भ की गई ?
(A) 2013
(B) 2015
(C) 2017
(D) 2023
134. निम्न में से कौन-सा मौलिक अधिकार ‘बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार’ की पूर्ति करता है ?
(A) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(B) समता का अधिकार
(C) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(D) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
135. निम्नलिखित में से कौन-सा पारिभाषिक शब्द “क्यू आर कोड युक्त पाठ्यपुस्तकों” के लिए प्रयुक्त होता है ?
(A) ऊर्जित पाठ्यपुस्तकें
(B) दान की गई पाठ्यपुस्तकें
(C) शिक्षण सहायक सामग्री
(D) फ्लिप पाठ्यपुस्तकें
136. मौर्य काल के प्रशासन के बारें में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. ‘कुशीलन’ का सम्बंध न्यायालय से था ।
2. 100 ग्रामों की इकाई को ‘स्थानीय’ कहा जाता था ।
3. ‘सन्निधाता’ राज्य का कोषाध्यक्ष था ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(A) 1,2,3
(B) केवल 3
(C) 1,3
(D) केवल 1
137. “SE” अनुदेशनात्मक प्रतिरूप का प्रवर्तन रोजर बाईबी द्वारा………… के लिए किया गया ।
(A) व्यवहारवाद
(B) रचनात्मकवाद
(C) मानववाद
(D) संरचनावाद
138. भारत में 61वें संविधान संशोधन द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा संशोधन किया गया था ?
(A) दलबदल को रोकना
(B) मताधिकार की आयु 18 वर्ष करना
(C) न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु
(D) नौकरियों में आरक्षण
139. बेणेश्वर धाम स्थित है
(A) माही, सोम व जाखम के संगम पर
(B) माही, बनास व सोम के संगम पर
(C) बनास, सोम व जाखम के संगम पर
(D) बनास, माही व जाखम के संगम पर
140. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं हैं ?
लेखक ग्रन्थ
(A) दण्डिन दशकुमारचरित
(B) विशाखदत्त देवीचन्द्रगुप्तं
(C) कालिदास कुमार सम्भव
(D) सिद्धसेन अभिधम्मावतार
141. शान्त कटिबन्ध स्थित है
(A) भूमध्य रेखा के उत्तर व दक्षिण में
(B) कर्क रेखा के उत्तर व दक्षिण में
(C) मकर रेखा के उत्तर व दक्षिण में
(D) आर्कटिक वृत्त के उत्तर व दक्षिण में
142. सहयोगात्मक अधिगम को लागू करने के प्रारंभिक चरण में इनमें से कौन-सा एक महत्वपूर्ण कदम है ?
(A) अंतिम मापन
(B) समूह निर्माण
(C) परियोजना का योजना
(D) छात्र मूल्यांकन
143. 73 वें संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज हेतु 11वीं अनुसूची में कितने विषय शामिल किये गये ?
(A) 25
(B) 28
(C) 31
(D) 29
144. अरावली पर्वतमाला की दिशा है
(A) दक्षिण-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
(C) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
(D) उत्तर पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
145. प्रशांत महासागर में कौन-सी धारा स्थित है ?
(A) अलास्का धारा
(B) गल्फ स्ट्रीम धारा
(C) लेब्राडोर धारा
(D) बैग्युला धारा
146. घूंघट, गूगड़ी, फूटी, बाँदरा, इमली और फतेह बुर्ज राजस्थान के किस दुर्ग से संबंधित हैं ?
(A) मेहरानगढ़ (जोधपुर)
(B) तारागढ़ (अजमेर)
(C) जूनागढ़ (बीकानेर)
(D) कुंभलगढ़ (राजसमंद)
147. ‘नर-नारायण तपस्यां’ और ‘गजेन्द्र मोक्ष’ का दृश्य गुप्तकालीन किस मंदिर में दर्शाया गया हैं?
(A) देवगढ़ का दशावतार मंदिर
(B) भूमरा का शिव मंदिर
(C) तिगवां का विष्णु मंदिर
(D) नचना-कुठार का पार्वती मंदिर
148. सर्वाधिक विनाशकारी भूकंप तरंग है
(A) पी तरंग
(B) एस तरंग
(C) एल तरंग
(D) पी तरंग
149. खिलौना आधारित अधिगम की कौन-सी एक विशेषता नहीं हैं ?
(A) खिलौने सोचने तथा सृजनात्मकता का स्फूर्त करते है
(B) खिलौने बहुविषयक अधिगम में मदद करते है
(C) खिलौने केवल सामाजिक संवेगात्मक विकास में मदद करते है
(D) खिलौने गत्यात्मक विकास को सुदृढ़ करते है
150. राजस्थान में सीमेंट उद्योग के लिए सर्वाधिक अनुकूल परिस्थितियाँ पाई जाती है
(A) चित्तौड़गढ़ में
(B) जयपुर में
(C) अलवर में
(D) बाड़मेर में
Very good