Reet SST Answer Key 27 February : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी को आयोजित लेवल द्वितीय विषय सामाजिक विज्ञान का हल सहित प्रश्न पत्र दिया जा रहा है। आप इस वेबसाईट से अन्य विषय के प्रश्न पत्र भी देख सकते है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उत्तरकुंजी के अनुसार इनके उत्तर दिए जा रहे है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आरईईटी परीक्षा का आयोजन इस बार तीन चरणों मे किया गया। इसमे द्वितीय चरण में आयोजित बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ का प्रश्न पत्र हल सहित दिया जा रहा है। ये प्रश्न अन्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी उपयोगी रहेगा।
Reet SST Answer Key 27 February
SECTION-IV (b) / खण्ड IV(b)
SOCIAL STUDIES/ सामाजिक अध्ययन
इस खण्ड में कुल 60 प्रश्न हैं।
जिन अभ्यार्थियों ने इस विषय का चयन किया है उन्हें सभी प्रश्न करना अनिवार्य हैं ।
91. जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर कौन थे ?
(A) ऋषभदेव
(B) पार्श्वनाथ
(C) नेमीनाथ
(D) महावीर स्वामी
92. अधोलिखित में से कौन-सा केन्द्र मौर्य साम्राज्य का प्रमुख राजनीतिक केन्द्र नहीं था ?
(A) तक्षशिला
(B) उज्जयिनी
(C) कौशाम्बी
(D) सुवर्णगिरी
93. एल-नीनो का जन्म सामान्यतः…………..माह में होता है।
(A) दिसम्बर में
(B) मार्च में
(C) मई में
(D) सितम्बर में
94. स्थानीय ज्ञान को सामाजिक विज्ञान पाठ्यचर्या में क्यों शामिल किया जाना चाहिए ?
(A) परीक्षाओं के लिए स्थानीय तथ्यों और आंकड़ों को याद करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए
(B) केवल एक विशेष समुदाय को परंपराओं पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए
(C) पाठ्यचर्या को छात्रों के वास्तविक जीवन के परिवेश से जोड़ने और सीखने को सार्थक बनाने के लिए
(D) पाठ्यपुस्तकों को पूरी तरह से सामुदायिक चर्चा में बदलने के लिए
(A) (a) (d) (c) (b)
(B) (a) (b) (c) (d)
(C) (d) (c) (b) (a)
(D) (c) (a) (b) (d)
95. निम्नलिखित स्थानान्तरित कृषि व उनके क्षेत्र को सुमेलित कीजिए:
स्थानान्तरित कृषि क्षेत्र
(1) बेवर (a) मध्य प्रदेश
(2) पोडू (b) आंध्र प्रदेश
(3) कुमारी (c) पश्चिमी घाट
(4) वालरे (d) दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान
(1) (2) (3) (4)
(A) (a) (d) (c) (b)
(B) (a) (b) (c) (d)
(C) (d) (c) (b) (a)
(D) (c) (a) (b) (d)
96. निम्न में से कौन-सा भवन चितौड़ के किले में अवस्थित नहीं है ?
(A) भामाशाह की हवेली
(B) श्रृंगार चंवरी प्रासाद
(C) नवलखा भण्डार
(D) सुपारी महल
97. भारत के संविधान के अनुसार राज्य की विधायिका निम्न में से किस विषय पर कानून निर्माण नहीं कर सकती ?
(A) कृषि
(B) बन्दरगाह
(C) भूमि
(D) सार्वजनिक स्वास्थ्य
98. मसरु, मीर-ए-बादला और नौरंगशाही का सम्बंध किस से रहा है ?
(A) बर्तनों के नाम
(B) महिलाओं के लिए कई प्रकार के कपड़े
(C) आभूषणों के प्रकार
(D) संगीत रागों के प्रकार
99. भारतीय संविधान में 73 वें संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज के लिये 29 विषय कौन-सी अनुसूची में जोड़े गये ?
(A) 9वीं
(B) 10 वीं
(C) 11 वीं
(D) 12 वीं
100. किस प्रजामण्डल का सम्बंध सागरमल गोपा से था ?
(A) भरतपुर
(B) उदयपुर
(C) जयपुर
(D) जैसलमेर
101. ‘सपन प्रिया’ कहानी संग्रह की रचना किसने की ?
(A) शिवचन्द्र भरतिया
(B) यादवेन्द्र शर्मा चन्द्र
(C) विजयदान देथा
(D) नथमल जोशी
102. पृथ्वी का अक्ष इसके कक्षीय सतह से कितने डिग्री का कोण बनाती है ?
(A) 23½°
(B) 66½°
(C) 90°
(D) 85°
103. ‘जावा’ का प्राचीन नाम क्या था ?
(A) यवद्वीप
(B) सुवर्णद्वीप
(C) वरुणद्वीप
(D) लक्षद्वीप
104. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
महोत्सव स्थान
(A) मारवाड़ महोत्सव – जोधपुर
(B) थार महोत्सव – बीकानेर
(C) मरु महोत्सव – जैसलमेर
(D) हाथी महोत्सव – जयपुर
105. सामाजिक विज्ञानों के शिक्षण में SE मॉडल का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) सक्रिय अधिगम और सहभागिता का प्रोत्साहित करना
(B) ऐतिहासिक घटनाओं को याद करना
(C) रटने की तकनीकों पर ध्यान केन्द्रित करना
(D) केवल व्याख्यान आधारित शिक्षण को प्राथमिकता देना
106. पृथ्वी के सतह पर भूकम्प मूल से निकटतम बिन्दु कहलाता है
(A) अवकेन्द्र
(B) छाया क्षेत्र
(C) विवर्तनिक केन्द्र
(D) अधिकेन्द्र
107. देवगढ के दशावतार मंदिर के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह मंदिर उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है।
2. मंदिर का निर्माण एक ऊंचे एवं चौड़े चबूतरे पर किया गया है।
3. यह मंदिर शिखर मंदिर का पहला उदाहरण है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) 1,2
(C) 1,3
(D) 1,2,3
108. रूब्रिक्स के दो मुख्य प्रकार कौन-से है ?
(A) उद्देश्यपरक और व्यक्तिपरक रूब्रिक्स
(B) योगात्मक और रचनात्मक रूब्रिक्स
(C) समग्र और विश्लेषणात्मक रूब्रिक्स
(D) निदानात्मक और मूल्यांकनात्मक रूब्रिक्स
109. 1857 की क्रांति के दौरान पेशवा नाना साहब और उनके परिवार को राजस्थान में शरण किसने दी थी ?
(A) आउवा के ठाकुर कुशाल सिंह
(B) कोठारिया के रावत ज्योत सिंह
(C) भरतपुर के महाराजा तख्त सिंह
(D) उदयपुर के महाराणा स्वरूप सिंह
110. संसद ने ‘भारतीय पोस्ट ऑफिस (संशोधन) विधेयक’ पारित कर किस राष्ट्रपति के सम्मुख हस्ताक्षर हेतु प्रस्तुत किया ?
(A) ज्ञानी जेल सिंह
(B) नीलम संजीव रेड्डी
(C) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(D) वी. वी. गिरी
111. भारत के संविधान में मूल कर्तव्यों का वर्णन किस अनुच्छेद में है?
(A) 50 क
(B) 51 क
(C) 52 क
(D) 53 क
112. कौन-सा बांध मध्य प्रदेश में स्थित है ?
(A) गाँधी सागर
(B) राणा प्रताप सागर
(C) जवाहर सागर
(D) कोटा बैराज
113. लोक सभा में अनुच्छेद 334, के अनुसार अनुसूचित जातियों के लिये कितने स्थान आरक्षित है ? (दिसम्बर 2024 तक)
(A) 30
(B) 47
(C) 63
(D) 84
114. निम्नलिखित में से कौन-सा सामुदायिक संसाधन के रूप में सांस्कृतिक संसाधन का उदाहरण है?
(A) पहाड़ियाँ और घाटियाँ
(B) कला मंच, संग्रहालय और रेडियो स्टेशन
(C) पुलिस स्टेशन और नगर निगम कार्यालय
(D) खदानें और कारखानें
115. कमला एवं इलायची नामक महिला चित्रकारों का सम्बंध राजस्थान की किस चित्रकला शैली से है ?
(A) जोधपुर शैली
(B) किशनगढ़ शैली
(C) नाथद्वारा शैली
(D) बून्दी शैली
116. केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान तथा शुष्क वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) बीकानेर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) नागौर
117. मौर्यकाल में ताँबे के सिक्के को क्या कहा जाता था ?
(A) निष्क
(B) कार्षापण
(C) धरण
(D) माषक
118. सामाजिक विज्ञान में वृत्तान्त रणनीति का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) पाठ्यपुस्तकों की कहानी प्रतिस्थापित करना
(B) केवल ऐतिहासिक तथ्यों पर ध्यान केंद्रित करना
(C) छात्रों की भागीदारी को कम करना
(D) घटनाओं का सुव्यवस्थित और रोचक मौखिक विवरण प्रस्तुत करना
119. सूची-I को सूची II से सुमेलित कीजिये:
सूची – 1 सूची-II
पुरातात्विक स्थल संरचना
1. बनावली i. नहरों के अवशेष
2. कालीबंगा ii. मिट्टी से बने हल के प्रतिरूप
3. शोर्तुघई iii. जुते हुए खेत
4. धौलावीरा iv. जलाशयों का प्रयोग
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:
1 2 3 4
(A) I ii iii iv
(B) iv iii ii i
(C) ii iii iv i
(D) ii iii i iv
120. मंगल पाण्डे ने बैरकपुर में विद्रोह कब किया ?
(A) 28 मई 1857
(B) 10 मई 1857
(C) 29 मार्च 1857
(D) 8 अप्रैल 1857
इन्हें भी पढे – सामाजिक विज्ञान 28 फरवरी को आयोजित प्रश्न पत्र हल सहित देखे
121. पृथ्वी पर पवनों की दिशा को विक्षेपित करने वाले कोरिआलिस बल की सर्वाधिक मात्रा होती है
(A) विषुवत वृत्त पर
(B) मध्य अक्षांशों पर
(C) ध्रुवों पर
(D) पृथ्वी पर समान रहता है
122. निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर ऋग्वैदिक काल में “दाशराज्ञ युद्ध” लड़ा गया था ?
(A) शतुद्री
(B) विपाशा
(C) वितस्ता
(D) परुष्णी
123. निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक विज्ञान में परियोजना कार्य का उदाहरण नहीं है?
(A) डाक टिकटों का संग्रहण
(B) सहकारी बैंक का परिचालन
(C) गणितीय समीकरण हल करना
(D) सामाजिक सर्वेक्षण का आयोजन
124. खादर और बांगर भारत में कौन-सी मृदा के उदाहरण हैं ?
(A) काली
(B) लाल-पीली
(C) शुष्क
(D) जलोढ़
125. इलाहाबाद स्तंभ अभिलेख के नाम से प्रसिद्ध ‘प्रयाग प्रशस्ति’ की रचना किसने की थी ?
(A) हरिषेण
(B) कालिदास
(C) शूद्रक
(D) भास
126. अनुदेशनात्मक उद्देश्यों की योजना बनाते समय कौन-सा पहलू महत्वपूर्ण है ?
(A) क्रियात्मक क्रियाओं का उपयोग
(B) पाठ्यपुस्तक विषय वस्तु को रटना
(C) सटीक लक्ष्यों से बचना
(D) मूल्यांकन विधियों की उपेक्षा
127. राजस्थान में कमलीताल तथा राजेश्वरी …………से सम्बन्धित है।
(A) कोयला
(B) खनिज तेल व प्राकृतिक गैस
(C) परमाणु ऊर्जा
(D) तांबा
128. ‘घरेलू हिंसा एवं महिला सुरक्षा अधिनियम कब लागू हुआ ?
(A) 2002
(B) 2008
(C) 2006
(D) 2008
129. कालीबंगा सभ्यता की खोज किसने की ?
(A) अमलानन्द घोष
(B) अक्षयकीर्ति व्यास
(C) रतन चन्द्र अग्रवाल
(D) विजय कुमार
130. दी गई भू-आकृतियों का उत्तर से दक्षिण दिशा में सही क्रम है
(A) विंध्या श्रेणी सतपुड़ा श्रेणी महादेव पहाडियाँ
(B) सतपुड़ा श्रेणी विंध्या श्रेणी महादेव पहाडियाँ
(C) महादेव पहाडियाँ सतपुड़ा श्रेणी विंध्या श्रेणी
(D) महादेव पहाडियाँ विंध्या श्रेणी सतपुड़ा श्रेणी
131. गुरु नानक का जन्म कब हुआ ?
(A) 1398
(B) 1469
(C) 1498
(D) 1569
132. मूल्यांकन प्रक्रिया के तीन परस्पर संबंधित घटक कौन-से है ?
(A) उद्देश्य, संसाधन और उपकरण
(B) योजना, क्रियान्वयन और उद्देश्य
(C) उद्देश्य, शिक्षण अनुभव और मूल्यांकन
(D) शिक्षण, परीक्षण और अधिगम
133. भारत में दो राज्यों के मध्य विवाद का निपटाना सर्वोच्च न्यायालय के किस क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आता है ?
(A) सलाहकारी
(B) मौलिक
(C) अपीलीय
(D) रिट
134. भारत में मोटे अनाज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) गुजरात
135. 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत भारत के संविधान पर संविधान सभा के कितने सदस्यों के हस्ताक्षर हुए थे ?
(A) 389
(B) 299
(C) 284
(D) 278
136. निम्नलिखित में से आर्य समाज के सिद्धान्त कौन-से है/हैं ?
1. वेद ही सत्य, विद्या और ज्ञान के भण्डार हैं।
2. मूर्ति पूजा आडम्बर है।
3. विधवा पुनर्विवाह का विरोध ।
4. अवतारवाद का विरोध ।
(A) 1,2,3
(B) 1,3,4
(C) 1,4
(D) 1,2,4
137. भारत में किस संवैधानिक संशोधन द्वारा मताधिकार की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष की गई ?
(A) 60 वाँ
(B) 61 वाँ
(C) 62 वाँ
(D) 63 वाँ
138. मगध महाजनपद के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
1. अंग का मगध में विलय बिंबिसार द्वारा किया गया ।
2. अवन्ति का मगध में विलय उदायिन द्वारा किया गया ।
3. वज्जिसंघ का मगध में विलय अजातशत्रु द्वारा किया गया ।
(A) 1,2
(B) 2,3
(C) 1,3
(D) 1,2,3
139. सोशल नेटवर्किंग द्वारा प्रस्तुत किया गया कौन-सा कॉन्सेप्ट लाइव रेडियो और टेलीविजन प्रसारण के समान है ?
(A) उपयोगकर्ता गोपनीयता सेटिंग
(B) रियल टाइम वेब
(C) समूह संदेश
(D) सामग्री अनुसूची
140. धात्विक खनिजों का सही समूह है
(A) लौहा, तांबा, अभ्रक
(B) अभ्रक, पोटाश, लौहा
(C) लौहा, तांबा, सीसा
(D) लौहा, तांबा, पोटाश
141. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
(A) अर्सा मेजर या बिग बीयर एक नक्षत्रमंडल है।
(B) बड़े आकार वाले गर्म खगोलीय पिंड जो गैसों से बने होते हैं, स्वयं की ऊर्जा व प्रकाश रखते हैं, वे तारे कहलाते हैं।
(C) बृहस्पति, शनि, यूरेनस, नेप्च्यून आंतरिक ग्रह हैं।
(D) पृथ्वी के आकार को ‘भू आम’ कहा जाता है।
142. इतिहासकार सी. वी. वैद्य ने किस गुहिल शासक की तुलना फ्रांसीसी सेनापति चार्ल्स मॉर्टल से की है ?
(A) बप्पा रावल
(B) महाराणा कुम्भा
(C) राणा हम्मीर
(D) राणा सांगा
143. ‘जिच-ए-शाहजहानी’ की मुख्य विषयवस्तु क्या थी ?
(A) शरीर रचना
(B) चित्रकला
(C) खगोल शास्त्र
(D) अंकगणित
144. अधोलिखित में से कौन-सा सिद्धान्त बौद्ध धर्म से संबंधित नहीं है ?
(A) अनीश्वरवाद
(B) आत्मवाद
(C) कर्मवाद
(D) पुनर्जन्मवाद
145. वह मौलिक अधिकार जिसमें ‘बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार’ को सर्वाधिक महत्व दिया है, वह है
(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार
(D) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
146. ‘भारतीय होम रूल लीग’ की स्थापना अप्रैल 1916 में किसने की थी ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सर आगा खाँ
(C) अरविन्द घोष
(D) बाल गंगाधर तिलक
147. यदि 15° पूर्वी देशान्तर पर स्थित स्थान पर सुबह के 10.00 बजे हो, तो 75° पूर्वी देशान्तर पर स्थित स्थान पर कितना समय होगा ?
(A) दोपहर 02.00
(B) सुबह 02.00
(C) रात्रि के 10.00
(D) सुबह 06.00
148. किस सन्त के चमत्कारों से प्रभावित होकर दिल्ली सुल्तान सिकंदर लोदी ने उन्हें राजस्थान में भूमि दी थी ?
(A) जसनाथजी
(B) मल्लीनाथजी
(C) गोगाजी
(D) मेहाजी मांगलिया
149. राजस्थान में प्रथम सीमेंट कारखाना कहाँ स्थापित हुआ था ?
(A) लाखेरी
(B) ब्यावर
(C) निम्बाहेड़ा
(D) चित्तोड़गढ
150. सामाजिक विज्ञानों का अध्ययन करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) शारीरिक कौशल में सुधार करना
(B) छात्रों को उनके समाज और पर्यावरण को जानने, समझने और समायोजन करने में मदद करना
(C) गणितीय मॉडल विकसित करना
(D) यांत्रिक प्रणालियों का विश्लेषण करना