Reet Hindi Answer Key 28 February : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 28 फरवरी को आयोजित लेवल द्वितीय विषय हिन्दी भाषा प्रथम का हल सहित प्रश्न पत्र दिया जा रहा है। आप इस वेबसाईट से अन्य विषय के प्रश्न पत्र भी देख सकते है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उत्तरकुंजी के अनुसार इनके उत्तर दिए जा रहे है। अंतिम उत्तर बोर्ड द्वारा जारी उत्तरकुंजी ही मान्य रहेगा।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आरईईटी परीक्षा का आयोजन इस बार तीन चरणों मे किया गया। इसमे तृतीय चरण में आयोजित प्रथम भाषा हिन्दी का प्रश्न पत्र हल सहित दिया जा रहा है। ये प्रश्न अन्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी उपयोगी रहेगा।
Reet Hindi Answer Key 28 February
खण्ड-II
भाषा – 1
हिन्दी
इस खण्ड में कुल 30 प्रश्न हैं।
सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 31-40 तक के उत्तर दीजिए:
आम आदमी के लिए विज्ञान का मतलब क्या है ? विज्ञान मानव सभ्यता और संस्कृति का एक रूप है। आधुनिक विज्ञान ने इस नैसर्गिक सादगी व सौन्दर्य को हाशिए पर डाल कर विज्ञान को एक औपचारिक ढाँचे में कैद कर लिया है। विज्ञान एक औजार बन गया है जिससे प्रकृति के रहस्यों को खोलने की कोशिश की जाती हैं। इस प्रक्रिया में आम इंसान का संबंध इससे कट गया है। ‘विज्ञान पूर्वाग्रहों से मुक्त ज्ञान का भण्डार है’ ऐसा कहा जाता है। विज्ञान को विकास से जोड़ा जाता है। यह सरासर गलत है। जिन आदिवासियों ने सदियों प्रकृति के साथ सम्मानजनक रिश्ता बनाए रखा, आज हमने उन्हें ‘अविकसित’ मान लिया है। मानव का मानव से संबंध हानि-लाभ पर निर्धारित हो रहा है।
31. किस विकल्प में सभी शब्द ‘इंसान’ के पर्यायवाची हैं ?
(A) कैवर्त, प्राणी, अनिल
(B) मानस, महीप, मीत
(C) मानव, मनुज, मानुष
(D) मारुत, उपल, जीव
32. हानि-लाभ में समास है
(A) तत्पुरुष समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) कर्मधारय समास
(D) द्वन्द्व समास
33. निम्नलिखित में से ‘उपसर्ग’ युक्त शब्द है
(A) विज्ञान
(B) पूर्वाग्रह
(C) सभ्यता
(D) रहस्य
34. ‘आदमी’ शब्द है
(A) तद्भव
(B) विदेशी
(C) तत्सम
(D) देशज
35. ‘संस्कृति’ शब्द का ‘सन्धि विच्छेद’ होगा
(A) सु + कृति
(B) सम् + कृति
(C) सन् + कृति
(D) सत् + कृति
36. व्याकरणिक दृष्टि से ‘प्रकृति’ शब्द है
(A) सर्वनाम
(B) विशेषण
(C) संज्ञा
(D) क्रिया
37. ‘मुक्त’ शब्द का ‘विलोम शब्द’ है
(A) मोक्ष
(B) निर्वाण
(C) कैवल्य
(D) बद्ध
38. निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित अंश किसका उदाहरण है?
‘विज्ञान मानव सभ्यता और संस्कृति का एक रूप है।’
(A) व्यधिकरण समुच्चय बोधक अव्यय का
(B) संकेतवाचक समुच्चय बोधक अव्यय का
(C) समानाधिकरण समुच्चय बोधक अव्यय का
(D) संबंध बोधक अव्यय का
39. ‘….. आज हमने उन्हें अविकसित मान लिया है।’ दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द है
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया
40. किस विकल्प के सभी शब्द ‘उदार’ शब्द का अर्थ देते है ?
(A) अनुदार, बड़ा, कठिन, ईमानदार
(B) दाता, बड़ा, सरल, श्रेष्ठ
(C) दानवीर, सरल, कुशपुत्र, कर्ण
(D) मौलिक, स्थिर, अधिकता, अभिप्राय
41. ‘वस्तुनिष्ठ प्रश्नों’ के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) इन्हें वर्णनात्मक प्रश्न कहा जाता है।
(B) ये प्रश्न पाठ्यविषय को अधिक से अधिक समावृत्त कर सकते हैं।
(C) इन प्रश्नों के मूल्यांकन में शिक्षक को स्वतन्त्रता रहती है।
(D) इन प्रश्नों के द्वारा कम समय में अधिक प्रश्नों के उत्तर नहीं दे सकते हैं।
42. ‘प्ले वे’ (Play Way) पुस्तक के लेखक हैं
(A) डॉ. मॉण्टेसरी
(B) कुक महोदय
(C) प्लेटो
(D) फ्रोबेल
43. निम्नलिखित में से राजस्थानी बोलियों में सम्मिलित है
(A) छत्तीसगढ़ी
(B) बुन्देली
(C) मगही
(D) हाड़ौती
44. ‘भाषा प्रयोगशाला’ के संदर्भ में उचित कथन है
(A) सभी छात्र एक दूसरे से संपर्क कर सकते हैं।
(B) सभी छात्र बाहरी वातावरण से प्रभावित रहते हैं।
(C) 4×4=16 छात्रों के बैठने व सीखने की व्यवस्था रहती है।
(D) शिक्षक अपनी सीट से किसी भी छात्र को निर्देश नहीं दे सकता हैं।
निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 45 से 50 तक के उत्तर दीजिए:
आज हमारा सामाजिक ढाँचा चरमराने लगा है। भाई-बहिन के संबंधों में भी प्रेम तिरोहित होता जा रहा है। निकम्मे रहकर मनुष्यों की चिन्तन-शक्ति थक गई है। बिस्तरों और आसनों पर सोते सोते मन के घोड़े हार गये हैं। सारा जीवन निचुड़ चुका है। स्वप्न पुराने हो चुके हैं। आज मनुष्य पैसा कमाने की मशीन बन चुका है। सारा समाज अर्थ प्रधान होता जा रहा है। सिर्फ धन और धन कमाने की लालसा के चलते व्यक्ति यह भूल बैठा है कि ‘अणूतो धन सुख सान्ति ने खोस लेवे ।’ भौतिक वस्तुओं को पाने की चाहना अग्नि सदृश सदैव प्रज्वलित रहती है।
45. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द एकवचन और बहुवचन में समान रूप से प्रयुक्त हो सकता है ?
(A) मनुष्य
(B) घोड़ा
(C) मशीन
(D) यह
इन्हें भी पढे – रीट मुख्य परीक्षा लेवल प्रथम का नवीनतम पाठ्यक्रम देखे –
46. ‘तिरोहित’ शब्द का अर्थ है
(A) लुप्त
(B) प्रकाशित
(C) लालायित
(D) तिरस्कार
47. बहिन का ‘पुल्लिंग’ शब्द होगा
(A) भानजा
(B) बहिनों
(C) बहनोई
(D) भाइयों
48. ‘सारा जीवन निचुड़ चुका है।’ इस वाक्य में काल है
(A) वर्तमान काल
(B) भविष्य काल
(C) भूतकाल
(D) संदिग्ध वर्तमान काल
49. गद्यांश में प्रयुक्त ‘अणूतो धन सुख-सान्ति ने खोस लेवे’ कहावत में ‘अणूतो’ शब्द का हिन्दी अर्थ है
(A) अनूठा
(B) अधिक
(C) अद्भुत
(D) अल्प
50. निम्नलिखित में से ‘पुल्लिंग’ शब्द है
(A) वस्तु
(B) धन
(C) अग्नि
(D) शक्ति
51. ‘स्वगति का सिद्धान्त’ है
(A) अभिक्रमित अनुदेशन प्रणाली का
(B) वैयक्तिक अनुदेशन प्रणाली का
(C) कम्प्यूटर आधारित अनुदेशन प्रणाली का
(D) उपर्युक्त तीनों प्रणालियों का
52. ‘एक परेशानी पहले से होने पर नई परेशानी का आ घेरना’ भाव वाला मुहावरा है
(A) कब्र में पाँव लटकना
(B) आठ-आठ आँसू रोना
(C) कोढ़ में खाज होना
(D) आग में घी डालना
53. ‘चित्र विस्तारक यन्त्र (एपिडायस्कोप)’ की विशेषता है
(A) इसमें ध्वनि की आवश्यकता नहीं होती है।
(B) यह खादी बोर्ड का ही एक रूप है।
(C) इसमें शिक्षक स्वयं रेखाचित्र एवं डायग्राम खींच सकता है।
(D) यह भाषा प्रयोगशाला का ही एक रूप है।
54. व्याकरण की शिक्षा प्रारम्भ करना कौन-सी कक्षा से अधिकांशतः भाषा विज्ञानियों ने उचित माना है?
(A) कक्षा 8 से
(B) कक्षा 6 से
(C) कक्षा 4 से
(D) कक्षा 7 से
55. परीक्षा के समय ही अध्ययन करने वाले छात्रों के संदर्भ में सत्य कथन है
(A) उन्हें पाठ्यसामग्री का पूरा ज्ञान होता है।
(B) उन्हें अपनी कमियों का निरंतर ज्ञान होता रहता है।
(C) वे समझने की अपेक्षा रटने पर अधिक निर्भर रहते है।
(D) माता-पिता व अभिभावकों को उनकी प्रगति की निरंतर जानकारी रहती है।
56. लिखने में जब कोई शब्द भूल से छूट जाए तो उसे लिखने के लिए प्रयोग किया जाने वाला विराम चिह्न है
(A) तुल्यता सूचक चिह्न
(B) संकेत चिह्न
(C) हंसपद चिह्न
(D) वर्गाकार कोष्ठक चिह्न
57. निम्नलिखित में से ‘विजयदान देथा’ की रचना है
(A) रणमल्ल छंद
(B) अलेखूं हिटलर
(C) नुकती दाणा
(D) आज रौ सरवण
58. ‘उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चे जब बोलें तो उन्हें टोका न जाए। सुझाव अंत में दिए जाएँ।’ इससे उनमें कौन-से ‘कौशल’ का विकास होगा ?
(A) श्रवण कौशल का
(B) पठन कौशल का
(C) बोलना कौशल का
(D) लेखन कौशल का
59. ‘यदि तुम अमेरिका जाओं तो तुम्हें विभिन्न देशों के व्यक्ति देखने को मिलेंगे।’ ‘अर्थ की दृष्टि’ से उपर्युक्त वाक्य का प्रकार है
(A) आज्ञार्थक वाक्य
(B) संकेतार्थक वाक्य
(C) सन्देहसूचक वाक्य
(D) विधानार्थक वाक्य
60. भारतवर्ष में ‘किंडर गार्टन बॉक्स’ का निर्माण किया
(A) भोलानाथ तिवारी ने
(B) एस. के. देशपांडे ने
(C) महात्मा गांधी ने
(D) पंडित देवीदत्त ने
नोट – राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित समाचार पाने के लिए जॉइन करे – CLICK HERE
Answer key