Rajasthan Animal Attendant Result Out : राजस्थान पशु परिचर का परिणाम जारी , देखे कितनी रही मेरिट

Rajasthan Animal Attendant Result Out : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पशु परिचर भर्ती का आयोजन 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक प्रतिदिन 2 पारियों में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी पशु परिचर भर्ती के कट ऑफ मार्क्स जानना चाहते है। इस पोस्ट के माध्यम से पशु परिचर मे आयोजित छ चरणों के प्रश्न पत्र का विश्लेषण करते हुए संभावित कट ऑफ बताने जा रहे है।

कर्मचारी बोर्ड द्वारा सबसे पहले उत्तरकुंजी जारी की जाएगी उसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा। उत्तरकुंजी जारी होने के बाद बोर्ड द्वारा परिणाम तैयार किया जा रहा है। इस परीक्षा में सभी चरणों का नॉर्मलाईजेशन करके मेरिट तैयार की जाएगी । मेरिट मे जो अभ्यर्थी पात्र होगा उसको पशु परिचर परीक्षा भर्ती के लिए योग्य घोषित करके नियुक्ति दी जाएगी।

Rajasthan Animal Attendant Result Highlight

Exam OrganizationRajasthan Subordinate Ministerial Staff Selection Board (RSMSSB)
Name Of ExamAnimal Attendant/ Pashu Parichar
Animal Attendant Exam Date1, 2 & 3 December 2024
Pashu Parichar Result Date 202403 April 2025
Minimum Qualify Marks40%
CategoryRajasthan Animal Attendant Result

6433 पदों पर आयोजित हुई परीक्षा

राजस्थान पशु परिचर की परीक्षा 5934 पदों को बढ़ाकर अब 6433 पदों पर प्रदेश के जिले स्तर पर आयोजित होगी। इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। राजस्थान पशु परिचर के ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी से 17 फरवरी 2024 तक स्वीकार किए गए। पशु परिचर परीक्षा प्रतिदिन दो पारियों में एवं छ चरणों मे सम्पन्न हुई।

Animal Attendent Direct Recruitment Exam 202301.12.2024
(रविवार)
प्रातः 9.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक (Morning Shift)
अपरान्ह 02.30 बजे से सायं 05.30 बजे तक (Evening Shift)
Animal Attendent Direct Recruitment Exam 202302.12.2024
(सोमवार)
प्रातः 9.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक (Morning Shift)
अपरान्ह 02.30 बजे से सायं 05.30 बजे तक (Evening Shift
Animal Attendent Direct Recruitment Exam 202303.12.2024
(मंगलवार)
प्रातः 9.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक (Morning Shift)
अपरान्ह 02.30 बजे से सायं 05.30 बजे तक (Evening Shift

इन्हें भी पढे – रीट पात्रता परीक्षा का मास्टर प्रश्न पत्र व उत्तरकुंजी

क्या नॉर्मलाईजेशन से कट ऑफ पर प्रभाव पड़ेगा

निश्चित तौर पर नॉर्मलाईजेशन से कट ऑफ पर बहुत बड़ा प्रभाव देखने को मिल सकता है। प्रदेश मे 10 लाख से अभ्यर्थियों ने पशु परिचर परीक्षा 2022 की दी। जिसमें से अधिकतर अभ्यर्थी बिना तैयारी किए हुए भी प्रश्न पत्र देने आए हुए थे। जिनके प्रश्न पत्र सरल हुआ है उनका स्तर नॉर्मलाईजेशन से समान रूप से किया जाएगा। जिसमे न्यूटम अंक लाने की बाध्ययता नहीं थी।

Rajasthan Pashu Parichar Cut Off

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अंतिम कट ऑफ जारी की जाएगी। यहाँ हम संभावित कट ऑफ बताई गई है। ये कट ऑफ अधीनस्थ बोर्ड द्वारा जारी कट ऑफ से ऊपर नीचे हो सकती है। अंतिम कट ऑफ अधीनस्थ बोर्ड द्वारा जारी होगी उसको ही सही माना जाएगा।

केटेगरीकट ऑफ मार्क्स
GEN115-120
OBC105-110
EWS104-109
MBC100-105
SC95-100
ST90-95

Rajasthan Animal Attendant Result Out

❖ सर्वप्रथम आपको अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना है।

 ❖ मुख्यपृष्ठ पर जाने के बाद “Results“ के अनुभाग में विजिट करना है।

❖ इसके पश्चात आपको एक नए पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित किया कर दिया जाएगा। इस पृष्ठ पर RSMSSB Result जारी किए जाते हैं। यहां आप “Download Result of Direct Recruitment Of Animal Attendant Exam 2025” के विकल्प पर क्लिक करें।

❖ अब आपको Rajasthan Animal Attendant Result PDF Download करने के लिए एक पॉप-अप दिखाई देगा। आप जैसे ही “Download” पर क्लिक करेंगे रिजल्ट आपकी डिवाइस में सेव हो जाएगा।

पशु परिचर रिजल्ट और कट ऑफ लिस्ट 2024 पीडीएफ डाउनलोड होने के बाद आप यहां पीडीएफ में अपना नाम चेक कर सकते हैं। यदि आपका नाम रिजल्ट लिस्ट में है तो आप उत्तीर्ण हो गए हैं।

Pashu Parichar ResultClick Here
Official WebsiteClick Here
Latest Govt JobsClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top