Animal Attendant Result By Roll Number : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पशु परिचर भर्ती का आयोजन 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक प्रतिदिन 2 पारियों में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी पशु परिचर के परिणाम का इंतजार कर रहे है। इस पोस्ट के माध्यम से पशु परिचर मे आयोजित छ चरणों के प्रश्न पत्र में आपका सिलेक्शन 2 गुना मे हो रहा है या नहीं इसकी जांच के लिए लिंक डाल रहे है।
कर्मचारी बोर्ड द्वारा 03 अप्रैल को 40 प्रतिशत प्राप्त सभी अभ्यर्थियों की वरीयता के अनुसार रिजल्ट जारी किया गया। इस परीक्षा में सभी चरणों का नॉर्मलाईजेशन करके मेरिट तैयार की गई। मेरिट मे जो अभ्यर्थी पात्र होगा उसको पशु परिचर परीक्षा भर्ती के लिए योग्य घोषित करके नियुक्ति दी जाएगी।
6433 पदों पर आयोजित हुई परीक्षा
राजस्थान पशु परिचर की परीक्षा 5934 पदों को बढ़ाकर अब 6433 पदों पर प्रदेश के जिले स्तर पर आयोजित होगी। इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। राजस्थान पशु परिचर के ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी से 17 फरवरी 2024 तक स्वीकार किए गए। पशु परिचर परीक्षा प्रतिदिन दो पारियों में एवं छ चरणों मे सम्पन्न हुई।
नॉर्मलाईजेशन ने अभ्यर्थियों को किया निराश
निश्चित तौर पर नॉर्मलाईजेशन से कट ऑफ पर बहुत बड़ा प्रभाव देखने को मिल सकता है। प्रदेश मे 10 लाख से अभ्यर्थियों ने पशु परिचर परीक्षा 2022 की दी। जिसमें से अधिकतर अभ्यर्थी बिना तैयारी किए हुए भी प्रश्न पत्र देने आए हुए थे। जिनके प्रश्न पत्र सरल हुआ है उनका स्तर नॉर्मलाईजेशन से समान रूप से किया जाएगा। जिसमे न्यूनतम अंक लाने की बाध्ययता नहीं थी।
इन्हे भी पढे – राजस्थान पशु परिचर का परिणाम जारी देखे यहाँ से
Rajasthan Animal Attendant Result
❖ सर्वप्रथम आपको अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना है।
❖ मुख्यपृष्ठ पर जाने के बाद “Results“ के अनुभाग में विजिट करना है।
❖ इसके पश्चात आपको एक नए पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित किया कर दिया जाएगा। इस पृष्ठ पर RSMSSB Result जारी किए जाते हैं। यहां आप “Download Result of Direct Recruitment Of Animal Attendant Exam 2025” के विकल्प पर क्लिक करें।
❖ अब आपको Rajasthan Animal Attendant Result PDF Download करने के लिए एक पॉप-अप दिखाई देगा। आप जैसे ही “Download” पर क्लिक करेंगे रिजल्ट आपकी डिवाइस में सेव हो जाएगा।
Animal Attendant Result By Roll Number
चयन बोर्ड द्वारा रिजल्ट मे किस किस अभ्यर्थी का चयन हुआ है इसको देखने के लिए नीचे दी हुई लिंक मे अपना रोल नंबर एंटर करके आप अपनी स्थिति देख सकते है। वेबसाईट पर ज्यादा लोड होने के कारण आपको बार बार कोशिश करनी होगी। क्योंकि प्रदेश मे लगभग चार लाख से अधिक अभ्यर्थी पशु परिचर में उत्तीर्ण किए गए।
अपना रोल नंबर एंटर करके देखे दो गुना लिस्ट में आपका चयन हुआ या नहीं – CLICK HERE
Pashu parichar result
Hii