Rajasthan ka Apavah Tantra : राजस्थान का अपवाह तंत्र

Rajasthan ka Apavah Tantra : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए टोपिक अनुसार टेस्ट सीरीज। इस टेस्ट सीरीज के माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकते है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा का आयोजन सितंबर माह में प्रस्तावित है। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थी अपना स्कोर बढ़ाने के लिए इस महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास कर सकते है।

आज के इस टेस्ट में सामान्य राजस्थान भूगोल के प्रश्न दिए जा रहे है। ये सभी प्रश्न नवीनतम पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए दिए जा रहे है। भूगोल के प्रश्न नवीन गठित 41 जिलों को देखते हुए बनाए जा रहे है। प्रश्न पत्र का स्तर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पैटर्न के अनुरूप बनाया जा रहा है। इसलिए आप निश्चित होकर टेस्ट दे।

Rajasthan Safai Karmachari Bharti

इस टेस्ट में कुल 20 प्रश्न है

सभी प्रश्न करने अनिवार्य है

प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है

नकारात्मक अंक इस टेस्ट में नहीं है

टेस्ट को पूरा हल करने के बाद SUBMIT पर क्लिक करें

आज का टेस्ट देने के लिए यहाँ क्लिक करे ।

Rajasthan ka Apavah Tantra MCQ

1. राजस्थान की अपवाह प्रणाली में सर्वाधिक विस्तार किस अपवाह प्रणाली का है ?

A. बंगाल की खाड़ी का

B. अरब सागर का

C. आंतरिक जल प्रवाह का

D. बंगाल की खाड़ी व अरब सागर दोनो का

E. अनुत्तरित प्रश्न

2.निम्न में से किस विकल्प में नदी व उद्गम का युग्म गलत है ?

A. लूनी नदी – नाग पहाड़ , अजमेर

B. बनास – खमनौर की पहाड़ियां

C. माही – विंध्याचल की पहाड़ियां

D.घग्घर – बिछमेड़ा की पहाड़ियां

E. अनुत्तरित प्रश्न

3.निम्न में से किस नदी का उद्गम गोगुंदा की पहाड़ियां से होता है ?

A.कोठारी नदी

B. बेड़च नदी

C.जाखम नदी

D. मेढा नदी

E. अनुत्तरित प्रश्न

4. निम्न में से कौनसी नदी अपना जल बंगाल की खाड़ी में नहीं ले जाती है ?

A. चंबल नदी

B. बाणगंगा नदी

C. गंभीर नदी

D.पश्चिमी बनास

E. अनुत्तरित प्रश्न

5.प्रदेश की जल ग्रहण क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी है ?

A. लूणी नदी

B. बनास नदी

C. चंबल नदी

D. माही नदी

E. अनुत्तरित प्रश्न

6.निम्न में से नदी व उनका उपनाम से कौनसा युग्म सही नही है ?

A. बनास – वन की आशा

B. चंबल नदी – कामधेनु

C. बाणगंगा – रूंडित नदी

D. माही नदी – मालव की गंगा

E. अनुत्तरित प्रश्न

7.चंबल नदी का सर्वाधिक अपवाह क्षेत्र किस संभाग में है ?

A. उदयपुर संभाग में

B. अजमेर संभाग में

C. भरतपुर संभाग में

D. कोटा संभाग में

E. अनुत्तरित प्रश्न

8.गुंजाली , सीप , ईज किसकी सहायक नदियां है ?

A. माही की

B. बनास की

C. चंबल की

D. लूणी की

E. अनुत्तरित प्रश्न

9.नवीनतम वाटर रिसोर्सेज रिपोर्ट के अनुसार चंबल नदी की लंबाई कितनी है ?

A. 965 किमी

B. 1051 किमी

C. 480 किमी

D. 322 किमी

E. अनुत्तरित प्रश्न

10.चंबल नदी पर राज्य का पहला हैंगिंग ब्रिज कोटा में स्थित है , इस ब्रिज से कौनसा राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है ?

A. N H – 48

B. N H – 52

C. N H – 72

D. N H – 76

E. अनुत्तरित प्रश्न

इन्हें भी पढे – चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा के लिए नवीनतम पाठ्यक्रम जारी

11. निम्न में से चंबल नदी पर बने बांध में से कौनसा बांध राजस्थान में नही है ?

A. गांधी सागर बांध

B. राणा प्रताप सागर बांध

C. जवाहर सागर बांध

D. कोटा बैराज बांध

E. अनुत्तरित प्रश्न

12. निम्न में से कौनसा बांध बनास नदी पर नही बना हुआ है ?

A. नंदसमंद बांध

B. मातृकुंडिया बांध

C. हरिचंद्र सागर बांध

D. बीसलपुर बांध

E. अनुत्तरित प्रश्न

13.निम्न में से माही नदी का प्रवाह क्षेत्र कौनसे जिले में नही है 

A. प्रतापगढ़

B. सलूंबर

C.बांसवाड़ा

D. डूंगरपुर

E. अनुत्तरित प्रश्न

14.निम्न में से कौनसा कथन माही नदी के बारे में सही नही है?

A. ये नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है।

B. ये नदी तीन राज्यों में बहती है ।

C. इस नदी पर कडाना बांध बांसवाड़ा जिले में बना हुआ है।

D. इसको कांठल की गंगा या आदिवासियों की गंगा नाम से भी जाना जाता है।

E. अनुत्तरित प्रश्न

15.सुजलाम सुफलाम परियोजना किस नदी की सफाई के लिए चलाया गया ?

A.गंगा नदी

B. यमुना नदी

C. चंबल नदी

D. माही नदी

E. अनुत्तरित प्रश्न

16. निम्न में से लूणी नदी के बारे में असत्य कथन है ?

A. लूणी नदी का प्रवाह क्षेत्र राज्य के आठ जिलों में है।

B. कालीदास ने इस नदी को अंतः सलिला कहा ।

C. लूणी नदी के प्रवाह क्षेत्र को नेहड़ कहा जाता है।

D. इस नदी के किनारे तिलवाड़ा में मल्लीनाथ पशु मेला लगता है।

E. अनुत्तरित प्रश्न

17.इनमे से कौनसी नदी सांभर झील में नही गिरती है ?

A.रूपनगढ़

B.रूपारेला

C.मेंथा

D. खारी

E. अनुत्तरित प्रश्न

18. घग्घर नदी का उपनाम नही है ?

A.राजस्थान का शोक

B. मृत नदी

C. द्रव्यवती नदी

D. प्राचीन सरस्वती

E. अनुत्तरित प्रश्न

19. कौनसी नदी झुंझुनूं को दो भागों में विभाजित करती है ?

A.काकनी नदी

B.कांतली नदी

C. साबी नदी

D. वराह नदी

E. अनुत्तरित प्रश्न

20.निंबार्क संप्रदाय की पीठ सलेमाबाद किस नदी के किनारे स्थित है ?

A.रूपनगढ़ नदी

B.रूपारेल नदी

C. कुकुंद नदी

D. पार्वती नदी

E. अनुत्तरित प्रश्न

Answer Key

12345678910
11121314151617181920

नोट – उत्तरकुंजी 9 pm पर जारी की जाएगी , अतः आप 9 बजे से पूर्व इस टेस्ट को दे सकते है। उसके बाद सभी टेस्ट देने वालों की रैंक लिस्ट जारी की जाएगी।

Leave a Comment