91. 25 मार्च 1948 को गठित, राजस्थान संघ के पहले प्रधानमंत्री कौन बने थे?
(A) हीरालाल शास्त्री
(B) शोभा राम
(C) गोकुल लाल असावा
(D) माणिक्य लाल वर्मा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
92. निम्नलिखित में से राजस्थान से कौन भारत के 11वें उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यरत रहे?
(A) प्रतिभा पाटिल
(B) जगदीप धनखड़
(C) गोपाल स्वरूप पाठक
(D) भैरों सिंह शेखावत
(E) अनुत्तरित प्रश्न
93. “नागरचोल” किस राजस्थानी भाषा की उपबोली है?
(A) शेखावाटी
(B) हाड़ौती
(C) मेवाड़ी
(D) ढूंढाड़ी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
94. मोतीलाल मेनारिया के अनुसार, वह काव्य ग्रन्थ जिसमें हमें राजा की महानता, उसकी विजयों, युद्धों और वीरता का वर्णन मिलता है, उसे कहते हैं:
(A) रासो
(B) वेलि
(C) वचनिका
(D) झामाल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
95. ‘मालवी’ भाषा को लिखने के लिए किस लिपि का प्रयोग किया जाता है?
(A) गुरुमुखी
(B) देवनागरी
(C) उर्दू
(D) रोमन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
96. श्रावण माह में तीज के अवसर पर राजस्थानी पुरुष किस प्रकार की पगड़ी पहनते हैं? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) मदील
(B) मोठड़ा
(C) लहरिया
(D) बंधेज
(E) अनुत्तरित प्रश्न
97. नीचे सूचीबद्ध नामों में से कौन-सा आभूषण राजस्थानी महिलाओं द्वार द्वारा गले में पहना जाता है?
(A) तिमानियां
(B) कर्णफूल
(C) नोगरी
(D) राखड़ी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
98. निम्नलिखित में से किस संगीतकार समुदाय के बीच पश्चिमी राजस्थान में मोरचंग (ज्यूज़ हार्प) विशेष रूप से से लोकप्रिय है?
(A) भोपा
(B) सहरिया
(C) लंगा
(D) नट
(E) अनुत्तरित प्रश्न
99. वीर तेजाजी का मुख्य मंदिर राजस्थान में निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(A) रणथंभौर
(B) कुशलगढ़
(C) परबतसर
(D) बागोर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
100. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में रणकपुर जवाई बाँध महोत्सव-2025 मनाया गया?
(A) माउंट आबू
(B) बूंदी
(C) झालावाड़
(D) पाली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
101. राजस्थान में जलोढ मिट्टी के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) यह कम उपजाऊ मिट्टी है।
(B) यह मिट्टी गेहूँ, कपास, सरसों और तंबाकू के लिए उपयुक्त नहीं है।
(C) यह कैल्सियम, फॉस्फोरस, पोटाश और लौह तत्वों से भरपूर है, लेकिन इसमें नाइट्रोजन की कमी होती है।
(D) इसे रेगुर मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
102. राजस्थान की जलवायु को निम्नलिखित में से कौन-सा कारक प्रभावित नहीं करता है?
(A) समुद्र से दूरी
(B) अक्षांशीय स्थिति
(C) पवन की दिशा
(D) राज्य में बोली जाने वाली बोलियाँ
(E) अनुत्तरित प्रश्न
103. राजस्थान में 2024 में, मानसून सीजन (जून-सितंबर) के दौरान किस महीने में दीर्घावधि औसत वर्षा का सबसे कम प्रतिशत दर्ज किया गया?
(A) सितंबर
(B) जून
(C) जुलाई
(D) अगस्त
(E) अनुत्तरित प्रश्न
104. निम्नलिखित में से कौन-सा वन्यजीव अभयारण्य, राजस्थान के बारां क्षेत्र में स्थित है?
(A) रामसागर वन्यजीव अभयारण्य
(B) सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य
(C) वनविहार वन्यजीव अभयारण्य
(D) शेरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न
105. मनसा माता संरक्षण रिजर्व राजस्थान के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्थित है?
(A) झुझुनू
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
106. निम्नलिखित में से कौन-सी झील अलवर, राजस्थान में स्थित है?
(A) सिलीसेढ़
(B) डीडवाना
(C) आनंद सागर
(D) कनक सागर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
107. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य माही नदी बेसिन का हिस्सा नहीं है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
108. भारत की जनगणना (2011) के अनुसार, राजस्थान की कुल जनसंख्या भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत थी?
(A) 10.11%
(B) 5.66%
(C) 7.85%
(D) 11.20%
(E) अनुत्तरित प्रश्न
109. राजस्थान में राणा प्रताप सागर बाँध किस नदी पर बना है?
(A) बनास
(B) लूनी
(C) चंबल
(D) माही
(E) अनुत्तरित प्रश्न
110. राजस्थान के निम्नलिखित ज़िलों में सागवान (सागौन) के वृक्षों का वन सर्वाधिक पाया जाता है –
(A) उदयपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़
(B) सिरोही, पाली, अजमेर, जयपुर
(C) जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, चूरू
(D) सीकर, झुंझुनू, कोटा, नागौर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
111. Choose the most appropriate option to transform the following Negative Sentence to an Affirmative Sentence:
We did not find many students.
(A) No students were found.
(B) We found a few students.
(C) Some of us were found.
(D) Students were hardly ever found.
(E) अनुत्तरित प्रश्न
112. Choose the most appropriate option to transform the given
Interrogative Sentence to a Negative Sentence:
Why blame him?
(A) He deserves all the blame.
(B) He is usually the target of the blame.
(C) He should not be blamed.
(D) Should he not be blamed?
(E) अनुत्तरित प्रश्न
113. Choose the most appropriate option to transform the given
Assertive Sentence to an Exclamatory Sentence:
It is sad to think that he died so young.
(A) Wish he was still here!
(B) Alas! He died so young.
(C) Bravo! He died but young.
(D) Did he really die at such a young age?
(E) अनुत्तरित प्रश्न
114. Choose the most appropriate option to correct the following sentence:
He has been to Amrapalli, did he?
(A) should he?
(B) hadn’t he?
(C) didn’t he?
(D) hasn’t he?
(E) अनुत्तरित प्रश्न
115. Fill in the blank with the most appropriate word to complete the given sentence:
I was ……….with work towards the end of the year.
(A) inundated
(B) enundated
(C) enunciated
(D) undated
(E) अनुत्तरित प्रश्न
116. Match List I with List II –
List I (Sentences) List II (Articles)
a. He won ………Tony award last year. I. a
b. German is ……..difficult language. II. an
c. Prince Vikramaditya is ……. amiable person. III. the
Choose the most appropriate answer from the options given below:
(A) a-I, b-III, c – II
(B) a III, b-II, c- I
(C) a-II, b-III, c – I
(D) a III, b-I, c – II
(E) अनुत्तरित प्रश्न
117. Choose the sentence with the correct use of determiners.
(A) Each student brought his book.
(B) They have much apples.
(C) I don’t have a informations.
(D) There is several money in his account.
(E) अनुत्तरित प्रश्न
118. Fill in the blank with the most appropriate preposition:
The court has absolved him………………….the crime.
(A) from
(B) of
(C) with
(D) along
(E) अनुत्तरित प्रश्न
119. Choose the option with the correct use of of punctuation(s):
(A) “I am going to the mall” tomorrow, she said.
(B) The prodigy, is but just two Maya.
(C) Ah! We are ruined.
(D) Please send the following items of furniture: chairs benches tables and stools.
(E) अनुत्तरित प्रश्न
120. Choose the most appropriate option to translate the following sentence from Hindi to English:
“मैं तुम्हें कोई स्पष्टीकरण नहीं देने वाला हूँ।”
(A) I am not going to give you a warning.
(B) I am not going to give you any advice.
(C) I am not willing to give you the permission.
(D) I am not going to give you any explanation.
(E) अनुत्तरित प्रश्न