RSSB 4th Grade Answer key 20 September 2025 First Shift

September 22, 2025

rajnewspoint

RSSB 4th Grade Answer key 20 September 2025 First Shift 3

61. Choose the most appropriate option to translate the given sentence from English to Hindi:

“You will need the registrar’s signature on this document.”

(A) आपके इस दस्तावेज पर रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर होना चाहिए।

(B) आपको इस दस्तावेज पर रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी।

(C) इस दस्तावेज पर रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर करवा लें।

(D) इस दस्तावेज पर रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर हो सकता है।

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

62. What is the official term for “a written statement confirmed by oath or affirmation, for use as evidence in court”?

(A) arbitration (विवाचन) 

(B) surveillance (निगरानी)

(C) affidavit (हलफ़नामा) 

(D) executive (कार्यकारी)

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

63. राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र, अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित है?

(A) चुरू

(B) राजसमंद

(C) भीलवाड़ा

(D) बीकानेर

 (E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

64. कर्क रेखा राजस्थान के निम्नलिखित में से किस भाग से होकर गुजरती है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)

(A) उत्तरी सिरा

(B) दक्षिणी सिरा

(C) मध्य भाग

(D) पूर्वी सिरा

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

65. निम्नलिखित में से कौन-सी चोटी राजस्थान के मध्य अरावली पर्वतमाला में स्थित है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)

(A) रघुनाथगढ़

(B) तारागढ़

(C) जरगा

(D) अचलगढ़

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

66. “छप्पन मैदान” राजस्थान के निम्नलिखित में से किस बेसिन से संबंधित है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)

(A) बनास बेसिन

(B) माही बेसिन

(C) लूनी बेसिन

(D) साबरमती बेसिन

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

67. राजस्थान के कोटा, बूंदी और झालावाड़ क्षेत्रों में निम्नलिखित में से किस प्रकार की मिट्टी मुख्य रूप से पाई जाती है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)

(A) रेगिस्तानी मिट्टी

(B) लाल-पीली मिट्टी

(C) काली मिट्टी

(D) लैटेराइट मिट्टी

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

68. किसी धनराशि पर 10% वार्षिक दर से 2 वर्षों के चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अंतर ₹ 12.50 है। धनराशि ज्ञात कीजिए जबकि ब्याज की गणना वार्षिक है।

(A) ₹500

(B) ₹1000

(C) 1250

(D) 1500

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

69. भुवन ने कुल ₹ 20,000 की राशि का कुछ भाग साधारण ब्याज पर और शेष भाग चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया। यदि ब्याज की दर 10% वार्षिक है और 2 वर्ष के अंत में उसे कुल ₹ 4120 ब्याज मिला, तो साधारण ब्याज पर निवेश की गई राशि ज्ञात करें।

(A) 7500

(B) 7800

(C) 8000

(D) 8250

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

70. तीन बाल्टियों में 4:5:7 के अनुपात में गेंदें थीं। जब प्रत्येक बाल्टी में 10 गेंदें और डाल दी गई, तो अनुपात 6:7:9 हो गया। शुरू में गेंदों की कुल संख्या

(A) 64

(B) 80

(C) 96

(D) 110

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

71. दो संख्याओं के औसत का उनमें से एक संख्या के साथ अनुपात 4:7 है। छोटी संख्या का बड़ी संख्या के साथ अनुपात क्या है?

(A) 1:7

(B) 2:5

(C) 1:5

(D) 3:7

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

72. विमल, प्रेमल और श्यामल ने ₹ 50,000 का निवेश करके साझेदारी में एक व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया। विमल ने प्रेमल से ₹ 4000 अधिक और प्रेमल ने श्यामल से ₹ 5000 अधिक निवेश किए। यदि वे कुल र 35,000 का लाभ कमाते हैं, तो लाभ में से विमल को कितनी राशि मिलेगी?

(A) 9500

(B) 14,700

(C) 11,800

(D) 16,500

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

73. X, Y और Z. प्रत्येक किसी काम को क्रमशः 24, 6 और 12 दिन में पूरा कर सकते हैं। मिलकर काम करने पर वे उस काम को कितने दिनों में कर लेंगे?

(A)7 / 24

(B) 12

(C) 3 1/7

(D) 3 3 /7

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

74. 18 पुरुष अथवा 28 महिलाएँ किसी काम को 20 दिन में पूरा कर सकते हैं। यदि 6 पुरुष तथा 4 महिलाएँ मिलकर काम करें, तो काम कितने दिनों में पूरा हो जाएगा?

(A) 30

(B) 45

(C) 42

(D) 36

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

75. 108 km/h की गति से दौड़ रही 970 मीटर लंबी रेलगाड़ी एक सुरंग को 1 मिनट 9 सेकंड में पार कर लेती है। सुरंग की लंबाई (मीटर में) है:

(A) 1080

(B) 1090

(C) 1100

(D) 1120

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

76. एक कंपनी एक सप्ताह में 6650 इलेक्ट्रिक मोटरों का उत्पादन करती है। कंपनी सोमवार से शुक्रवार तक काम करती है। दैनिक उत्पादन प्रतिशत में निम्नलिखित ग्राफ द्वारा दर्शाया गया है।

मंगलवार और गुरुवार को उत्पादित विद्युत मोटरों की संख्या क्रमशः है-

(A) 1197, 1330

(B) 1463, 1596

(C) 1064, 1330.

(D) 1064, 1197

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

77. निम्नलिखित भेदों में से कौन-सा संज्ञा का भेद नहीं है?

(A) जातिवाचक

(B) द्रव्यवाचक

(C) आश्चर्यवाचक

(D) व्यक्तिवाचक

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

78. “वह लड़का पकड़ा गया, जो कल यहाँ आया था।” वाक्य में ‘जो’ सर्वनाम का संबंध इनमें से किससे है?

(A) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(B) पुरुषवाचक सर्वनाम

(C) संबंधवाचक सर्वनाम

(D) निजवाचक सर्वनाम

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

79. जिन क्रियाओं का फल कर्म पर पड़ता है, वे कही जाती हैं-

(A) सकर्मक क्रिया

(B) अकर्मक क्रिया

(C) अपूर्ण क्रिया

(D) पूर्वकालिक क्रिया

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

80. निम्नलिखित शब्दों में से ‘चाँदनी’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है?

(A) चन्द्रप्रभा

(B) तरंगिणी

(C) ज्योत्सना

(D) कौमुदी

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

81. ‘अनुकूल’ शब्द का विलोम होगा-

(A) व्यय

(B) प्रतिकूल

(C) सुगम

(D) अनुज

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

82. ‘सबसे पहले गिने जाने वाला’ वाक्यांश के लिए उचित शब्द होगा-

(A) अग्रगण्य

(B) अनुज

(C) अद्वितीय

(D) अगणित

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

83. निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-

(A) इस विद्यालय में दो सौ छात्र हैं।

(B) महादेवी छायावादी कवयित्री हैं।

(C) यह मेरी पुस्तक है।

(D) दुर्गा के अनेकों नाम हैं।

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

84. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य संदिग्ध वर्तमान काल का है?

(A) मोहन सुबह उठता है।

(B) मोहन आ रहा होगा।

(C) चाँद अभी-अभी निकला है।

(D) संभवतः वह कल जाएगा।

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

85. ‘अंगारों पर पैर रखना’ मुहावरे का अर्थ है-

(A) जान बूझकर हानिकारक कार्य करना

(B) स्वयं को होशियार समझना

(C) क्रोधित होना

(D) हद से ज्यादा सावधानी रखना

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

86. ‘Notification’ के लिए प्रयुक्त होने वाला समानार्थी हिन्दी शब्द है-

(A) अनुस्मारक

(B) परिपत्र

(C) अधिसूचना

(D) कार्यालय आदेश

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

87. भारत सरकार ‘सर्वशिक्षा अभियान’ का विस्तृत रूप से प्रचार करना चाहती है, वह इसका प्रचार कैसे करेगी?

(A) प्रेस विज्ञप्ति द्वारा

(B) अधिसूचना द्वारा

(C) अनुस्मारक द्वारा

(D) कार्यालय आदेश द्वारा

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

88. Fill in the blank in the following sentence with the correct tense:

Jubin ………………the plum cake by this time tomorrow.

(A) is baking

(B) had baked

(C) have being baked

(D) will have baked

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

89. Choose the most appropriate option to convert the following sentence from Active to Passive voice:

She told him to come early.

(A) He told her to come early.

(B) He had been told by her to arrive late.

(C) He was told by her to come early.

(D) Come early, she told him.

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

90. Choose the most appropriate option to convert the following sentence from Direct to Indirect speech:

Pali said, “Arjun, please put your hat back on.”

(A) Pali requested Arjun to put his hat back on.

(B) Arjun was requested by Pali to put his hat on.

(C) Pali asked Arjun to put her hat back.

(D) Pali told Arjun to put on his hat.

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

Leave a Comment