91. इंदिरा गांधी नहर, निम्नलिखित में से किस स्थान से निकलती है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) मानपुर
(B) देवास पहाड़ी
(C) जवाहर सागर बांध
(D) हरिके बैराज
(E) अनुत्तरित प्रश्न
92. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन-सी खारे पानी की झील है?
(A) पिछोला झील
(B) जयसमंद झील
(C) पचपदरा झील
(D) बड़ी झील
(E) अनुत्तरित प्रश्न
93. राजस्थान में “बीसलपुर प्रमुख सिंचाई परियोजना” निम्नलिखित में से किस नदी पर निर्मित है?
(A) बनास
(B) माही
(C) साबरमती
(D) बाणगंगा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
94. भारत की जनगणना (2011) के अनुसार, राजस्थान की कुल जनसंख्या का लगभग कितनी प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती थी?
(A) 65%
(B) 75%
(C) 85%
(D) 45%
(E) अनुत्तरित प्रश्न
95. जयपुर जिले के सांगानेर क्षेत्र के निकट बांडी नदी पर कौन-सा बाँध बनाया गया है?
(A) हेमावास बाँध
(B) खलख सागर बाँध
(C) नेवता बाँध
(D) बांडी संधारा बाँध
(E) अनुत्तरित प्रश्न
96. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के किस जिले में ग्रामीण क्षेत्र में अनुसूचित जाति की जनसंख्या सबसे अधिक थी?
(A) गंगानगर
(B) नागौर
(C) अलवर
(D) जयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
97. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान की काली उपजाऊ मृदा वाली रेती और चूना पत्थर शैल रचित रोकी फ़ीचर कहलाती है –
(A) मध्य माही-छप्पन बेसिन
(B) पूर्वी समतल क्षेत्र
(C) लूनी बेसिन
(D) डेक्कन लावा पठार
(E) अनुत्तरित प्रश्न
98. निम्नलिखित में से कौन-सा एकमात्र शहर (जून 2025 तक), राजस्थान में “मेट्रो रेल” सेवा संचालित कर रहा है?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
99. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान राज्य में सबसे बड़ी सरकारी इंटरसिटी बस सेवा प्रदाता है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) राजस्थान राज्य इंटरसिटी बस निगम
(B) राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम
(C) राजस्थान बस परिवहन निगम
(D) राजस्थान इंटरसिटी स्थानीय परिवहन निगम
(E) अनुत्तरित प्रश्न
100. राजस्थान में चामुंडा देवी मंदिर कहाँ स्थित है, जहाँ 2008 में भगदड़ की घटना हुई थी?
(A) आमेर किला
(B) मेहरानगढ़ किला
(C) जूनागढ़ किला
(D) नाहरगढ़ किला
(E) अनुत्तरित प्रश्न
101. What is the official/technical term for- “Something which is officially approved or granted”?
(A) sanctioned (संस्वीकृत)
(B) revolution (क्रांति)
(C) presidency (अध्यक्षपद)
(D) parole (संप्रतिबंध कारामुक्ति)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
102. राजस्थान वन नीति 2023 के अनुसार, राजस्थान राज्य में दर्ज वन क्षेत्र (आरएफए) राज्य के भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत है?
(A) 8.6%
(B) 7.6%
(C) 12.6%
(D) 9.6%
(E) अनुत्तरित प्रश्न
103. राजस्थान और पाकिस्तान को विभाजित करने वाली सीमा रेखा का नाम क्या है?
(A) डूरंड रेखा
(B) मैकमोहन रेखा
(C) पाक जलडमरूमध्य
(D) रेडक्लिफ रेखा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
104. भारत का कौन-सा निम्नलिखित राज्य राजस्थान के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) महाराष्ट्र
(E) अनुत्तरित प्रश्न
105. राजस्थान की निम्नलिखित पहाड़ियों में से कौन-सी सबसे ऊँची है?
(A) तारागढ़
(B) खो
(C) रघुनाथगढ़
(D) जरगा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
106. रेगिस्तानी मिट्टी के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) इसकी उर्वरता कम होती है।
(B) राजस्थान के पश्चिमी भागों में इस प्रकार की मिट्टी का प्रतिशत अधिक है।
(C) इस प्रकार की मिट्टी की जल धारण क्षमता अधिक होती है।
(D) रेत कणों के बीच बड़े छिद्रों के कारण इसमें जल निकासी अच्छी होती है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
107. राजस्थान में कमरों को ठंडा और प्राकृतिक रूप से सुगंधित रखने के लिए पारंपरिक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली घास की प्रजाति का नाम क्या है?
(A) बरमूडा घास (दूर्वा)
(B) वेटिवर (खस)
(C) ब्लू पैनिक घास
(D) सेवण घास
(E) अनुत्तरित प्रश्न
108. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अभिगम है, जिसमें राज्य वन विभाग, वन संरक्षण और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में स्थानीय वनवासी समुदायों का समर्थन करते हैं?
(A) स्वस्थाने संरक्षण
(B) आर्द्रभूमि संरक्षण
(C) स्थानीय प्रजातियों पर आधारित पारिस्थितिकीय पुनःस्थापन
(D) संयुक्त वन प्रबंधन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
109. राजस्थान में, जैसलमेर जिले का अधिकांश भाग किस प्रकार के जलवायु क्षेत्र में आता है?
(A) अर्ध शुष्क क्षेत्र
(B) आर्द्र जलवायु क्षेत्र
(C) अति आर्द्र जलवायु क्षेत्र
(D) शुष्क क्षेत्र
(E) अनुत्तरित प्रश्न
110. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी चंबल नदी की सहायक नदी नहीं है?
(A) पार्वती नदी
(B) कालीसिंध नदी
(C) जवाई नदी
(D) बनास नदी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
111. ‘Office Order’ के लिए उपयुक्त हिन्दी शब्द है-
(A) अधिसूचना
(B) अनुस्मारक
(C) परिपत्र
(D) कार्यालय आदेश
(E) अनुत्तरित प्रश्न
112. ‘अर्धसरकारी पत्र’ का प्रयोग निम्नलिखित में से किनके मध्य होता है?
(A) सरकार और जनता के मध्य
(B) विभिन्न सरकारी अधिकारियों के मध्य
(C) सरकारी कर्मचारी और उनके सगे-सम्बन्धियों के मध्य
(D) सरकारी कार्यालय और प्राइवेट कंपनी के मध्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न
113. जब कोई सरकारी पत्र, कार्यालय-ज्ञापन या ज्ञापन एक साथ अनेक प्रेषितियों को भेजा जा रहा हो, तो उसे क्या कहते हैं?
(A) परिपत्र
(B) कार्यालय-आदेश
(C) अनुस्मारक
(D) अधिसूचना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
114. Fill in the blank in the following sentence with the correct tense: If he sticks to his exercise regime, he weight by the end of this year. his ideal
(A) had reached
(B) has been reaching
(C) is being reached
(D) will reach
(E) अनुत्तरित प्रश्न
115. Choose the mot appropriate option to convert the given sentence from Active to Passive Voice:
His employees were mocking him.
(A) He is been mocked by his employees.
(B) He was being mocked by his employees.
(C) His employees mocked him.
(D) He was found to be mocked by his employees.
(E) अनुत्तरित प्रश्न
116. Choose the most appropriate option to convert the given sentence from Direct to Indirect Speech:
She said to me, “We are to leave for the theatre early.”
(A) She told me that we were to leave for the theatre carly.
(B) She inquired if we were to leave for the theatre early.
(C) She said that we are to leave for the theatre early.
(D) She insisted on leaving for the theatre early.
(E) अनुत्तरित प्रश्न
117. Choose the most appropriate option to convert the given Negative Sentence to an Affirmative Sentence:
There is no rose without a thorn.
(A) Roses have thorns.
(B) Thorns are commonly found on roses.
(C) Every rose has a thorn.
(D) No roses without thorns are present.
(E) अनुत्तरित प्रश्न
118. Choose the most appropriate option to convert the given Interrogative Sentence to an Assertive Sentence:
Why waste money on designer bags?
(A) Designer bags are an expensive monetary investment.
(B) It is foolish to waste money on designer bags.
(C) What a waste designer bags are!
(D) Everybody wastes money on these designer bags.
(E) अनुत्तरित प्रश्न
119. Choose the most appropriate option to convert the given
Assertive Sentence to an Exclamatory Sentence:
It is contemptible that you are a scammer.
(A) Alas! What a scammer.
(B) Oh to be a scammer!
(C) I wish you were not a scammer.
(D) Fie, what a scammer you are!
(E) अनुत्तरित प्रश्न
120. Choose the most appropriate option in order to make the following sentence grammatically correct.
Aristotle was one of the wisest man that ever lived.
(A) one wise man
(B) one of the wise men
(C) one of the wisest men
(D) no correction needed
(E) अनुत्तरित प्रश्न