RSSB 4th Grade Exam 19 September 2025 Shift 2 Answer Key : RSSB 4th Grade Exam 19 September 2025 Question Paper with Answer Key. This Exam Paper conduced from 03 PM to 05 PM at various exam centers of Rajasthan. This unofficial answer key can assist you in checking your performance in this exam. This RSSB 4th Grade Question Paper 2025 is also important to check for the preparation of the upcoming exams.
Exam Name – RSSB 4th Grade Exam 2025
Organiser – Rajasthan Staff Salection Board ( RSSB )
Exam Date – 19 September 2025 ( Evening Shift )
Total Post – 53749
Total Question – 120
RSSB 4th Grade Exam 19 September 2025 Shift 2 Answer Key
1.मानव शरीर में वसा (फैट्स) के पाचन के दौरान वसा के विघटन में निम्नलिखित में से कौन-सा एंजाइम सहायक होता है?
(A) एमाइलेस
(B) ट्रिप्सिन
(C) पेप्सिन
(D) लाइपेस
(E) अनुत्तरित प्रश्न
2.यदि किसी जीन विशेष के दो एलील समान हैं, तो उस जीन युग्म को क्या कहा जाता है?
(A) समयुग्मजी
(B) विषमयुग्मजी
(C) अप्रभावी
(D) प्रभावी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
3.निम्नलिखित में से कौन-सा देश वर्ष 2026 में एशियाई खेलों की मेजबानी करेगा?
(A) भारत
(B) चीन
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) जापान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
4.भारत के लोकपाल का पहला स्थापना दिवस नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में कब मनाया गया था?
(A) 16 मार्च, 2015
(B) 16 जनवरी, 2025
(C) 16 जनवरी, 2015
(D) 16 मार्च, 2025
(E) अनुत्तरित प्रश्न
5.भारत के वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत भारतीय केंद्रीय बजट 2025-26 का मूल विषय (थीम) क्या था?
(A) डिजिटल इंडिया
(B) सबका विकास
(C) अगली पीढ़ी के सुधार
(D) वसुधैव कुटुम्बकम
(E) अनुत्तरित प्रश्न
6.भारत के प्रधानमंत्री 3 मार्च, 2025 को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक की अध्यक्षता करने के लिए किस राष्ट्रीय उद्यान में गए थे ?
(A) गिर राष्ट्रीय उद्यान
(B) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
(C) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(D) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
7. भारत के किस राज्य में “नीरमहल उत्सव” मनाया जाता है?
(A) असम
(B) त्रिपुरा
(C) मेघालय
(D) नागालैंड
(E) अनुत्तरित प्रश्न
8.राजस्थान के किस शहर ने एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12वें क्षेत्रीय 3-आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम की मेजबानी की?
(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
9. राजस्थान के श्री शीन काफ निजाम (शिव किशन बिस्सा) को वर्ष 2025 में निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया गया?
(A) सागर सम्मान पुरस्कार
(B) पद्म विभूषण
(C) पद्म भूषण
(D) पद्म श्री
(E) अनुत्तरित प्रश्न
10. भारत सरकार के निम्नलिखित में से कौन-से मंत्रालय द्वारा, राष्ट्रीय एकता शिविर राजस्थान-2025 का आयोजन किया जा रहा है?
(A) जनजातीय कार्य मंत्रालय
(B) युवा मामले और खेल मंत्रालय
(C) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(D) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
11. जनवरी 2025 में, पार्वती-कालीसिंध-चंबल-पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) लिंक परियोजना का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
(A) रामजल सेतु लिंक परियोजना (RSLP)
(B) जल सेतु लिंक परियोजना (JSLP)
(C) राम जल लिंक परियोजना (RJLP)
(D) अमृत जल लिंक परियोजना (AJLP)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
12. राजस्थान राज्य बजट 2025-26 के अनुसार, किस स्थान पर एक खिलौना पार्क स्थापित किया जाएगा?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) कोटा
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
13. निम्नलिखित में से कौन-सी स्टोरेज डिस्क धातु से बनी होती है और धातु ऑक्साइड से लेपित होती है, और जिसकी डेटा भंडारण क्षमता जीबी और टीबी में होती है?
(A) हार्ड डिस्क
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) ब्लू-रे डिस्क
(D) कॉम्पैक्ट डिस्क
(E) अनुत्तरित प्रश्न
14. कम्प्यूटर में, निम्नलिखित में से कौन-सा सॉफ्टवेयर संचालन को नियंत्रित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है?
(A) डिवाइस सॉफ्टवेयर
(B) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(C) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
(D) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
15. वर्ड में “मेल मर्ज” नामक सुविधा का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) दस्तावेज़ों को थोक में प्रिंट करना
(B) पीडीएफ प्रारूप में दस्तावेज़ बनाना
(C) प्रत्येक प्राप्तकर्ता के लिए वैयक्तिकृत दस्तावेज़ों का एक समूह बनाना
(D) दस्तावेज़ की वर्तनी जाँचना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
16. वह नेटवर्क सुरक्षा उपकरण जो इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से आने वाली जानकारी को फ़िल्टर करता है, कहलाता है:
(A) हैकर्स
(B) कुकीज़
(C) क्रैकर्स
(D) फ़ायरवॉल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
17. ई-मेल में BCC का पूर्ण नाम है:
(A) ब्लाइंड कलेक्शन कॉपी
(B) ब्लैक कलेक्शन कॉपी
(C) ब्लैक कार्बन कॉपी
(D) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
18. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को किस संशोधन के माध्यम से जोड़ा गया था?
(A) 42वां
(B) 44वां
(C) 50वां
(D) 36वां
(E) अनुत्तरित प्रश्न
19. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 217 के तहत, निम्नलिखित में से कौन उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति करता है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) राज्य का मुख्यमंत्री
(B) भारत का प्रधान मंत्री
(C) भारत का राष्ट्रपति
(D) राज्य का महाधिवक्ता
(E) अनुत्तरित प्रश्न
20. निम्नलिखित में से कौन-सी राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यता नहीं है?
(A) भारत का नागरिक होना चाहिए
(B) लोकसभा का सदस्य होना चाहिए
(C) न्यूनतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए
(D) राज्यसभा का सदस्य नहीं हो सकता
(E) अनुत्तरित प्रश्न
21. राज्यपाल को केवल उन मामलों को छोड़कर जिनमें राज्यपाल अपने विवेक से कार्य करते हैं, उनके कार्यों के निष्पादन में सहायता और सलाह देने वाली मंत्रिपरिषद का प्रमुख कौन होता है?
(A) ज़िला कलेक्टर
(B) गृह मंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) राज्य वित्त मंत्री
(E) अनुत्तरित प्रश्न
22. 16वीं राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष (जून, 2025 के अनुसार) कौन हैं?
(A) कैलाश चंद्र मेघवाल
(B) दीपेंद्र सिंह शेखावत
(C) वासुदेव देवनानी
(D) रामनिवास मिर्धा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
23. राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) उदयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
24. राजस्थान में “केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान” (CAZRI) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
25. सवाई जय सिंह ने वर्ष 1734 में मराठों का प्रभावी ढंग से सामना करने और राजस्थान में उनके प्रवेश को रोकने के लिए राजस्थान के सभी शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन को क्या नाम दिया गया?
(A) हुरडा सम्मेलन
(B) सांगानेर सम्मेलन
(C) अम्बाबाड़ी सम्मेलन
(D) जयपुर सम्मेलन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
26. निम्नलिखित में से किसे ब्रिटिशों के खिलाफ विद्रोह संगठित करने के कारण टोडगढ़ किले में कैद किया गया था?
(A) प्रताप सिंह बारहठ
(B) दौलत मल भंडारी
(C) सागरमल गोपा
(D) राव गोपाल सिंह खरवा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
27. राजस्थान के एकीकरण के दौरान, निम्नलिखित में से कौन-सी रियासत मत्स्य संघ का हिस्सा नहीं थी? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) अलवर
(B) भरतपुर
(C) जयपुर
(D) करौली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
28. उस प्रसिद्ध संगीतकार का नाम बताइए, जिन्हें प्रतिष्ठित ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और जिन्होंने मोहन वीणा का आविष्कार भी किया था।
(A) पं. विश्वमोहन भट्ट
(B) जगजीत सिंह
(C) अल्लाह जिलाई बाई
(D) इला अरुण
(E) अनुत्तरित प्रश्न
29. उस पत्रकार का नाम बताइए जिसने वर्ष 1956 में “राजस्थान पत्रिका” समाचार पत्र शुरू किया था।
(A) कोमल कोठारी
(B) कृपाल सिंह शेखावत
(C) बीरबल सिंह
(D) कर्पूर चन्द्र कुलिश
(E) अनुत्तरित प्रश्न
30. एक पुरुष किसी काम को 72 दिन में कर सकता है। चार पुरुषों और पाँच महिलाओं ने मिलकर काम किया और 12 दिन में काम पूरा कर लिया। एक महिला उस काम को कितने दिन में पूरा कर लेगी ?
(A) 144
(B) 90
(C) 135
(D) 180
(E) अनुत्तरित प्रश्न