61. निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध शब्दों का चयन कीजिए :
(a) मुहुर्त
(b) वीवाहीत
(c) शूर्पणखा
(d) पैतृक
(e) स्वसथ
नीचे दिये गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल (a) और (e)
(B) केवल (c) और (d)
(C) केवल (b) और (e)
(D) केवल (a) और (b)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
62. जनता को सरकारी निर्णयों से अवगत कराने हेतु इनमें से किस पत्र-रूप का प्रयोग किया जाता है ?
(A) कार्यालय आदेश
(B) अनुस्मारक
(C) प्रेस-विज्ञप्ति
(D) ज्ञापन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
63. ‘कृतज्ञ’ शब्द के लिए सही वाक्यांश है :
(A) जो किए गए उपकार को न मानता हो
(B) जिस पर बहुत उपकार किए गए हों
(C) जो नया आया हुआ हो
(D) जो किए गए उपकार को मानता हो
(E) अनुत्तरित प्रश्न
64. ‘सहानुभूति’ शब्द में उपसर्ग है :
(A) सह
(B) सहा
(C) साह
(D) स
(E) अनुत्तरित प्रश्न
65. सूची-1 में दिए गए तत्सम शब्दों का मिलान सूची-II में दिए गए उनके समानार्थक तद्भव शब्दों से कीजिए :
सूची-I (तत्सम) सूची-II (तद्भव)
(a) गोधूम (i) नौ
(b) नव (ii) आँसू
(c) अश्रु (iii) गेहूँ
(d) सूचि (iv) सुई
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(i), (d)-(ii)
(B) (a)-(iii), (b)-(i), (c)-(ii), (d)-(iv)
(C) (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(i)
(D) (a)-(iv), (b)-(ii), (c)-(i), (d)-(iii)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
66. ‘मासिक’ में प्रयुक्त प्रत्यय है :
(A) इक
(B) अक
(C) मास
(D) सिक
(E) अनुत्तरित प्रश्न
67. ‘तूती बोलना’ मुहावरे का सही अर्थ है :
(A) अड़चन डालना
(B) तंग करना
(C) बुरी राय देना
(D) धाक जमाना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
68. निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य आसन्न भूतकाल का उदाहरण है ?
(A) श्री अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे ।
(B) चाँद अभी-अभी निकला है।
(C) मनोज कल पुस्तकालय गया था ।
(D) बस तीव्र गति से दौड़ रही थी।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
69. ‘अंधे के हाथ बटेर लगना’ लोकोक्ति का अर्थ है :
(A) अंधे व्यक्ति को बटेर पक्षी का मिल जाना ।
(B) अंधे व्यक्ति से बड़ा नुकसान हो जाना ।
(C) अयोग्य व्यक्ति को बिना प्रयास के फल प्राप्त हो जाना।
(D) अंधे व्यक्ति को प्रशंसा मिलना ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
70. ‘जगन्नाथ’ का सन्धि-विच्छेद होगा :
(A) जगन + नाथ
(B) जग + अनाथ
(C) जगत् + नाथ
(D) जग + नाथ
(E) अनुत्तरित प्रश्न
71. ‘ADVERTISEMENT’ शब्द की हिन्दी है:
(A) विज्ञापन
(B) निविदा
(C) उद्घोषणा
(D) पृष्ठांकन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
72. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए :
(A) मेरे को संगीत सुननी पसंद है।
(B) मैंने एक वर्ष तक उनकी प्रतीक्षा देखी ।
(C) काशी नगरी भारतीय संस्कृति का केन्द्र रही है।
(D) मैं गाने की कसरत कर रहा हूँ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
73. ‘श्रीगणेश’ शब्द का विलोम शब्द होगा :
(A) मध्यश्री
(B) प्रारम्भश्री
(C) इतिश्री
(D) राधाश्री
(E) अनुत्तरित प्रश्न
74. निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें अकर्मक क्रिया का प्रयोग हुआ है ?
(A) आज हमने खीरे खाए।
(B) रोहन रो रहा है।
(C) नेहा कपड़े धोती है।
(D) राम पत्र लिख रहा है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
75. ‘दरवाजे पर कौन है ?’
उपरोक्त वाक्य में सर्वनाम का कौन-सा भेद है ?
(A) संबंधवाचक सर्वनाम
(B) परिमाणवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(E) अनुत्तरित प्रश्न
76. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा ‘कमल’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) जलज
(B) सरोज
(C) पंकज
(D) मनुज
(E) अनुत्तरित प्रश्न
77. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द विदेशज नहीं है?
(A) आलपीन
(B) टिकट
(C) अक्ल
(D) लोटा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
78. निम्नलिखित में से कौन-सी व्यक्तिवाचक संज्ञा नहीं है?
(A) गंगा
(B) हिमालय
(C) धनवान
(D) रामचरितमानस
(E) अनुत्तरित प्रश्न
79. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य गुणवाचक विशेषण का उदाहरण नहीं है ?
(A) महंगाई में सेर-भर दूध भी खरीदना मुश्किल है।
(B) मुझे लाल-लाल टमाटर बहुत पसंद हैं।
(C) नीलिमा के पास चमकीले कपड़े हैं।
(D) कश्मीरी सेब लाल होता है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
80. निम्नलिखित में से गुण सन्धि का उदाहरण है :
(A) यद्यपि
(B) महोत्सव
(C) दिग्गज
(D) अभीष्ट
(E) अनुत्तरित प्रश्न
81. Which of the following is the correct transformation of the given Assertive sentence into a Negative sentence?
I am happy with what I am earning now.
(A) I am happy, I am not earning now.
(B) I am not happy that I am not earning now.
(C) I will be happy if I earn more than now.
(D) I am not happy with what I am earning now.
(E) Question not attempted
82.Choose the most appropriate Hindi word for the word ‘MEMO’.
(A) अर्ध-सरकारी पत्र
(B) शपथ पत्र
(C) ज्ञापन
(D) प्रस्तुति
(E) Question not attempted
83.Choose the most appropriate option to translate the given sentence from English to Hindi :
Three armed men barged into the manager’s cabin.
(A) तीन हथियारबंद आदमी मैनेजर के कार्यकक्ष में आते थे।
(B) तीन हथियारबंद आदमी मैनेजर के कार्यकक्ष में घुसने वाले थे।
(C) तीन हथियारबंद आदमी मैनेजर के कार्यकक्ष में जबरदस्ती घुस गए।
(D) तीन हथियारबंद आदमियों को अपने कार्यकक्ष में दाखिला दिया।
(E) Question not attempted
84. Choose the most appropriate option to convert the given sentence from Direct Speech to Indirect Speech:
He asked, “What were you reading yesterday night?”
(A) He asked what I had been reading the previous night.
(B) He asked what I have been reading the previous night.
(C) He asked the previous night what I was reading.
(D) He asked what was I reading the previous night.
(E) Question not attempted
85. Choose the most appropriate English translation of the given sentence from the options provided:
“मेरे विचार से तुम्हें यहाँ जल्द-से-जल्द आ जाना चाहिए।”
(A) I think so you come quickly to here.
(B) I think that you should come here as soon as possible.
(C) I think that you must arrive to this place quick.
(D) In my thinking, you come fast here.
(E) Question not attempted
86.Fill in the blanks in the given sentence by choosing the most appropriate words from the options provided :
You may play with my pet……………. but my …………..boy, do not cause any harm to it.
(A) dare, deer
(B) dire, dear
(C) deer, dear
(D) dear, deer
(E) Question not attempted
87.Fill in the blank in the sentence given below by choosing the most appropriate answer from the options provided:
…………………..adults know how to conduct themselves in public places.
(A) Much
(B) Many
(C) The few
(D) Many an
(E) Question not attempted
88.Identify the grammatically most appropriate sentence from the options given below:
(A) I have seen never such a beautiful sunset.
(B) I have never seen such a beautiful sunset.
(C) I seen never such a beautiful sunset.
(D) I never have seen such beautiful sunset.
(E) Question not attempted
89. Which of the following is the correct transformation of the given Interrogative sentence into an Assertive sentence?
Isn’t virtue its own reward?
(A) Virtue is its own reward.
(B) Virtue may be its own reward.
(C) Virtue is rewarding!
(D) Virtue is not its own reward.
(E) Question not attempted
90. Fill in the blank by choosing the correct option:
I saw Rohit …………………..a concert last Saturday.
(A) on
(B) off
(C) at
(D) since
(E) Question not attempted