31. राजस्थान के किस स्मारक को, ‘झुंझुनू का हवा महल’ कहा जाता है ?
(A) लालगढ़ महल
(B) चित्तर महल
(C) रंग महल
(D) खेतड़ी महल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
32. राजस्थान में कौन से मेले को ‘आदिवासियों का कुंभ’ भी कहा जाता है ?
(A) भर्तृहरि मेला
(B) बाणेश्वर मेला
(C) डिग्गी कल्याणजी मेला
(D) शीतला माता मेला
(E) अनुत्तरित प्रश्न
33. राजस्थान सरकार के निम्नलिखित विभागों में से कौन-सा विभाग राज्य की सभी नगरपालिकाओं (शहरी स्थानीय निकायों) के लिए निगरानी और समन्वय का कार्य करता है ?
(A) गृह विभाग, राजस्थान सरकार
(B) प्रमुख संचालन विभाग, राजस्थान सरकार
(C) स्थानीय स्वशासन विभाग, राजस्थान सरकार
(D) नगरपालिका विभाग, राजस्थान सरकार
(E) अनुत्तरित प्रश्न
34. निम्नलिखित में से, कौन शेखावाटी ख्याल, के विख्या कलाकार थे ?
(A) उगम राज
(B) जयदयाल सोनी
(C) नानूराम
(D) लच्छी राम
(E) अनुत्तरित प्रश्न
35. वे पदार्थ जो नीले लिटमस पेपर को लाल कर देते हैं, ………………..प्रकृति के होते हैं।
सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) जलविरागी
(B) उदासीन
(C) अम्लीय
(D) क्षारीय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
36. नदियों द्वारा निक्षेपित अवसादों से बनने वाली मिट्टी को कहा जाता है :
(A) लेटराइट मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) काली मिट्टी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
37. मार्च 1949 में, ‘वृहत्तर (ग्रेटर) राजस्थान’ का गठन, निम्नलिखित में से किन राज्यों के, एकीकरण के बाद हुआ था ? नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चुनाव करें:
(A) अलवर, धौलपुर, करौली और भरतपुर
(B) जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर
(C) टोंक, डूंगरपुर, किशनगढ़ और शाहपुरा
(D) बांसवाड़ा, कोटा, बूंदी और झालावाड़
(E) अनुत्तरित प्रश्न
38. एक बल्लेबाज ने 21वीं पारी में 84 रन बनाए, जिससे उसका औसत 2 रन बढ़ गया। उसका 21 पारियों का औसत है :
(A) 42 रन
(B) 46 रन
(C) 48 रन
(D) 44 रन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
39. राजस्थान राज्य बजट 2025 के अनुसार, राजस्थान के ……. में एक घड़ियाल पालन केंद्र स्थापित किया जाएगा ।
(A) कुम्भलगढ़
(B) कोटा
(C) करौली
(D) सवाई माधोपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
40. निम्नलिखित में से किसने हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर की सेना का नेतृत्व किया था ?
(A)राजा मान सिंह
(B) राजा अमर सिंह
(C) राणा उदय सिंह
(D) राजा टोडर मल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
41. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में “अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व” स्थित है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) असम
(D) कर्नाटक
(E) अनुत्तरित प्रश्न
42. अरावली पर्वतमाला भारत के निम्नलिखित में से किन राज्यों / केंद्रशासित प्रदेश से होकर गुजरती है ?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चुनाव करें:
(A) राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान, दिल्ली और गुजरात
(C) राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात
(D) राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश
(E) अनुत्तरित प्रश्न
43. अप्रैल 2025 में, किसे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का उप-गवर्नर नियुक्त किया गया और वे इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला बनीं ?
(A) पूनम गुप्ता
(B) संतोष अग्रवाल
(C) ज्योति शर्मा
(D) अंजू राठी राणा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
44.8 से 10 जनवरी, 2025 के दौरान, 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) बेंगलुरु, कर्नाटक
(B) भुवनेश्वर, ओडिशा
(C) अहमदाबाद, गुजरात
(D) नई दिल्ली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
45. वह गुण जो F1 पीढ़ी में स्वयं को प्रकट करता है, वह होता है :
(A) प्रभावी
(B) उत्परिवर्ती
(C) संकर
(D) अप्रभावी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
46. महाराणा प्रताप हवाई अड्डा, निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?
(A) डबोक
(B) खण्डेला
(C) जयपुर
(D) पुष्कर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
47. संघ सूची (Union List) भारतीय संविधान की किस अनुसूची का हिस्सा है ?
(A) 7th
(B) 9th
(C) 11th
(D) 6th
(E) अनुत्तरित प्रश्न
48. एक हौज साधारणतया 9 घंटे में भर जाता है, लेकिन तली में दरार के कारण उसे भरने में 6 घंटे अधिक लगे। पूरे भरे हुए हौज को वह दरार कितने घंटे में खाली कर देगी ?
(A) 23
(B) 22 1/2
(C) 24 1/2
(D) 20
(E) अनुत्तरित प्रश्न
49. भारत के संविधान का, कौन-सा अनुच्छेद धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव के निषेध से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 21A
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 40
(D) अनुच्छेद 3
(E) अनुत्तरित प्रश्न
50. राजस्थान में, जल संसाधन संरक्षण के लिए, अपने प्रयासों के कारण, निम्नलिखित में से किसे ‘जलपुरुष’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) गोपाल सिंह
(B) राजेन्द्र सिंह
(C) प्रताप सिंह
(D) अर्जुन लाल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
51. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान की जनसंख्या घनत्व पिछली जनगणना की तुलना में :
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चुनाव करें :
(A) घटा है
(B) उतना ही रहा
(C) बढ़ा है
(D) किसी भी तरीके से कहा नहीं जा सकता
(E) अनुत्तरित प्रश्न
52. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी गंभीर नदी की सहायक नदी है?
(A) कालीसिंध
(B) सेसा
(C) सुकड़ी
(D) मोरेल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
53. डिबगिंग क्या है ?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चुनाव करें :
(A) सॉफ्टवेयर में त्रुटियों का पता लगाना और उन्हें ठीक करने की प्रक्रिया
(B) सॉफ्टवेयर को तैनात करने की प्रक्रिया
(C) सॉफ्टवेयर स्थापित करने की प्रक्रिया
(D) कोड लिखने की प्रक्रिया
(E) अनुत्तरित प्रश्न
54. राजस्थान के किस शहर को, ‘घंटियों का शहर’ भी कहा जाता है ?
(A) झालरापाटन
(B) झुंझुनू
(C) जैसलमेर
(D) जालौर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
55. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में (क्षेत्रफल की 5 दृष्टि से) वन आवरण सबसे कम है ? नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चुनाव करें:
(A) चूरू
(B) जैसलमेर
(C) अजमेर
(D) भीलवाड़ा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
56. निम्नलिखित में से कौन-सा मिट्टी के क्षरण का लक्षण नहीं माना जाता है ?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चुनाव करें:
(A) अधिक मृदा लवणता
(B) मृदा अपरदन में बढ़ोत्तरी
(C) उच्च रासायनिक विषाक्तता
(D) अधिक ह्यूमस मात्रा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
57. “सिद्धमुख प्रमुख सिंचाई परियोजना” मुख्य रूप से राजस्थान के निम्नलिखित जिलों को लाभ पहुँचाती है :
(A) जोधपुर और पाली
(B) कोटा और झालावाड़
(C) टोंक और बूंदी
(D) हनुमानगढ़ और चूरू
(E) अनुत्तरित प्रश्न
58. किशनगढ़ चित्रकला शैली की उस प्रसिद्ध चित्रकृति (पेंटिंग) का नाम बताइए, जिसे एरिक डिकिन्सन द्वारा ‘भारत की मोनालिसा’ कहा गया है ?
(A) बूंदी रागमाला
(B) ढोला-मारू
(C) रूपमती-बाज़ बहादुर
(D) बणी-ठणी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
59. राजस्थान की पहली महिला मंत्री कौन थीं ?
(A) वसुन्धरा राजे
(B) यशोदा देवी
(C) दिया कुमारी
(D) कमला बेनीवाल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
60. निम्नलिखित में से कौन-सी, सूखी पत्तियों के निपटान की, सबसे पर्यावरण अनुकूल विधि है ?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चुनाव करें:
(A) खाद बनाना
(B) जलाना
(C) प्लास्टिक की थैलियों में भरकर कचरे के डिब्बे में फेंकना
(D) नदी में फेंकना
(E) अनुत्तरित प्रश्न