Reet Mains Exam Level 2 SST Syllabus : रीट पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात रीट मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा। जिसके लिए REET Syllabus and Exam Pattern की जानकारी होना आवश्यक है। इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं। यानी पेपर 1 और पेपर 2, रीट परीक्षा मे पेपर -1 पहली से 05वीं कक्षा के शिक्षकों के लिए है, जबकि पेपर 2 कक्षा 6वीं से 08वीं तक के शिक्षकों के लिए है। दोनों रीट परीक्षा के लिए प्रश्नों की संख्या समान है, और अंक भी समान हैं।
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन है।
- रीट मुख्य परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी।
- परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट के लिए है।
- कक्षा पहली से पांचवीं तक के शिक्षकों के लिए लेवल 1 परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षकों के लिए स्तर 2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
REET Mains Level 2 SST Exam Pattern 2025
Subjects | No. Of Questions |
---|---|
Geographical, Historical and Cultural Knowledge of Rajasthan (राजस्थान का भौगोलिक, एतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान) | 80 |
General Knowledge of Rajasthan, Educational Scenario, Act of Free and Compulsory Child Education and Current Affairs राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय | 50 |
सामाजिक अध्ययन 1. सामाजिक अध्ययन की शिक्षण विधियाँ 2. सामाजिक अध्ययन शिक्षण के उपागम 3. सामाजिक अध्ययन शिक्षण में चुनौतियाँ 4.सामाजिक अध्ययन शिक्षण में अधिगम सहायक सामग्री एवं उपयोग 5. सामाजिक अध्ययन शिक्षण की मूल्यांकन विधियाँ 6. निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण | 20 |
Educational Pedagogy (शैक्षणिक मनोविज्ञान) | 20 |
Information Technology (सूचना तकनीकी) | 10 |
Total | 300 |
Reet Mains Exam Level 2 SST Syllabus
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित रीट मुख्य परीक्षा लेवल द्वितीय सामाजिक अध्ययन का पाठ्यक्रम। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से रीट मुख्य परीक्षा के लिए निरंतर अध्ययन जारी रख सकते है। क्योंकि रीट पात्रता परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के बाद अब रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में करवाया जाएगा।
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा
- भूगोल
- राजस्थान का भौगोलिक स्वरूप
- मानसून तंत्र एवं जलवायु
- अपवाह तंत्र- झीलें, नदियाँ, बांध
राजस्थान की वन-संपदा - वन्य जीव-जन्तु, वन्य जीव संरक्षण एवं अभयारण्य
- मृदाएँ एवं मृदा संरक्षण
- राजस्थान की प्रमुख फसलें
- जनसंख्या, जनसंख्या घनत्व, साक्षरता और लिंगानुपात
- राजस्थान की जनजातियाँ एवं जनजातीय क्षेत्र
- धात्विक एवं अधात्विक खनिज
- राजस्थान के ऊर्जा संसाधनः परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
- राजस्थान के पर्यटन स्थल
- राजस्थान में यातायात के साधन
- इतिहास एवं संस्कृति
- राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएँ: कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ इत्यादि ।
- राजस्थान की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ, प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था इत्यादि ।
- राजस्थान की स्थापत्य कलाः किले, स्मारक इत्यादि ।
- राजस्थान के मेले, त्योहार, लोक कला, लोक संगीत, लोक नाट्य एवं लोक नृत्य
- राजस्थान की सांस्कृतिक परम्परा एवं विरासत
- राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, प्रमुख संत एवं लोक देवता
- राजस्थान के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल
- राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
- राजस्थान के वस्त्र एवं आभूषण
- राजस्थान की चित्रकलाएँ एवं हस्तशिल्प
- 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान, राजस्थान में जनजाति एवं किसान आंदोलन
- प्रजामण्डल एवं राजस्थान का एकीकरण
- राजस्थानी भाषा
- राजस्थान की क्षेत्रीय बोलियाँ
- प्रमुख राजस्थानी कृतियाँ
- प्रमुख राजस्थानी साहित्यकार
- राजस्थानी संत साहित्य एवं लोक साहित्य
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय
- राजस्थान का सामान्य ज्ञान
- राजस्थान के प्रतीक चिह्न
- राजस्थान में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएँ
- राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र
- राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थल
- राजस्थान के प्रमुख खिलाड़ी
- राजस्थान के प्रसिद्ध नगर एवं स्थल इत्यादि।
- राजस्थान के प्रमुख उद्योग ।
- राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
- राजस्थान में जन कल्याणकारी योजनाएँ ।
- शैक्षिक परिदृश्य
- शिक्षण अधिगम के नवाचार ।
- राज्य में केन्द्र एवं राजस्थान सरकार की विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाएँ एवं पुरस्कार।
- विद्यालय प्रबंधन एवं संबंधित समितियाँ ।
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में।
- निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम
- निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 : प्रावधान एवं क्रियान्विति
- राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011
- राजस्थान के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश।
- सामयिक विषय
- राजस्थान की सम-सामयिक घटनाएँ।
- राज्य की अभिनव विकास योजनाएँ एवं क्रियान्विति
- अन्य सम-सामयिक विषय।
सामाजिक अध्ययन
- प्राचीन भारत की सभ्यता एवं संस्कृतिः सिंधु घाटी सभ्यता, वैदिक संस्कृति, बौद्ध एवं जैन धर्म एवं महाजनपद काल।
- मौर्य साम्राज्यः मौर्य साम्राज्य की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाएँ। सम्राट अशोक का धम्म एवं अभिलेख।
- दिल्ली सल्तनत एवं मुगल साम्राज्यः दिल्ली सल्तनत का विस्तार, मुगल साम्राज्य एवं राजपूत राज्यों के साथ संबंध, सल्तनत एवं मुगल कालीन प्रशासनिक व्यवस्थाएँ। पृथ्वीराज चौहान।
- भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन।
- पृथ्वीः गतियाँ, अक्षांश एवं देशांतर।
- वायुमण्डलः- संघटन, संरचना, पवनें, वायुमण्डलीय संचरण।
- महासागरः- ज्वार-भाटा, धाराएँ, जल-थल वितरण।
- संसार की प्रमुख वनस्पति, वन्यजीव।
- राजस्थान के कृषि आधारित उद्योग।
- विश्वः- कृषि के प्रकार, प्रमुख औद्योगिक प्रदेश।
- भारतीय संविधानः संविधान निर्माण की प्रक्रिया एवं विशेषताएँ, उद्देशिका, मूल अधिकार, नीति निर्देशक तत्व व मूल कर्तव्य।
- सरकार का गठन व कार्यः विधायिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका।
- स्थानीय शासनः ग्रामीण एवं नगरीय, 73वां एवं 74वां संविधान संशोधन विधेयक।
- भारतीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया एवं उसमें महिला प्रतिनिधित्व ।
- भारत की संघीय व्यवस्था, केन्द्र-राज्य संबंध।
- भारतीय अर्थव्यवस्था-
- (1) अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
- (ii) औपनिवेशिक काल में भारतीय अर्थव्यवस्था
- (iii) उदारीकरण, निजीकरण, वैश्वीकरण
- (iv) विश्व व्यापार संगठन
- (v) निर्धनता व खाद्य सुरक्षा
- मुद्रा एवं बैकिंग:-
- (i) मुद्रा के आधुनिक रूप
- (ii) साख की विभिन्न स्थितियाँ
- (iii) स्वयं सहायता समूह
- उपभोक्ता के अधिकारः उपभोक्ता एवं उसके अधिकार
- भारतीय अर्थव्यवस्था का विकासः-
- (1) राष्ट्रीय विकास
- (ii) राष्ट्रीय आय
- (iii) मानव विकास
- राजस्थान में कृषि एवं विपणनः
- (i) कृषि उपज मंडी
- (ii) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
इन्हें भी पढे – रीट मुख्य परीक्षा सामाजिक अध्ययन का पाठ्यक्रम